Last Updated:February 07, 2025, 15:01 IST
ट्विटर पर हाल ही में राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो कार की तकनीक के बारे में कुछ लड़कियों को समझा रहे हैं. पर उन्हें इसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
!['आज कार एक्सपर्ट बने हैं!' राहुल गांधी ने लड़कियों को समझाई कार की तकनीक! 'आज कार एक्सपर्ट बने हैं!' राहुल गांधी ने लड़कियों को समझाई कार की तकनीक!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rahul-gandhi-troll-2025-02-582de29d3ba4619eecaaba42c1fd775b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राहुल गांधी को लोग उनके एक वीडियो के लिए ट्रोल कर रहे हैं. (फोटो: Twitter/@MrSinha_)
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने लड़कियों को कार की तकनीक समझाई
- सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है
- वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
कांग्रेस के महासचिव और सांसद राहुल गांधी अपने पार्टी के स्टार प्रचारक और कद्दावर नेता हैं. अक्सर वो भारत की यात्रा पर दिख जाते हैं. कई बार तो वो समाज के अलग-अलग तबके के लोगों से भी मिलते हैं और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझते हैं और कांग्रेस की पॉलिसी को उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं. पर उसके अलावा वो जिन लोगों से मिलते हैं, उनके जैसे बन जाते हैं, जैसे कभी वो ट्रक ड्राइवरों से मिलते हैं तो उनकी तरह ट्रक चलाने लगते हैं, कभी वो दिल्ली में किराना दुकान पर पहुंचते हैं तो सामान बेचने लगते हैं. अब वो कुछ लड़कियों को कार (Rahul Gandhi explaining astir car video) की तकनीक के बारे में समझाते नजर आ रहे हैं. इस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट @MrSinha_ पर हाल ही में राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो कार की तकनीक के बारे में कुछ लड़कियों को समझा रहे हैं. पर उन्हें इसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- “राजा बाबू आज कार एक्सपर्ट बने हैं! सुनिए वो उन लड़कियों को क्या बकवास बातें समझा रहे हैं!”
Raja Babu aaj car adept bane hain… Listen to the nonsense he’s explaining to those girls 🤡🤣 pic.twitter.com/41RIaBVTxT
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 7, 2025
राहुल गांधी ने कार के बारे में बताया
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पूर्वी भारत की कुछ लड़कियों से संवाद कर रहे हैं. अपनी बातों के बीच में वो उन्हें एक कार के पास ले जाते हैं और उसका बोनट खोलकर इंजन की तकनीक के बारे में समझाते हैं. वीडियो में वो बता रहे हैं कि जिस तरह कार में डीसेंट्रलाइजेशन किया गया है, उस तरह अगर राजनीति में भी शक्तियों का डीसेंट्रलाइजेशन हो तो क्या होगा? उनकी समझाई गई बातों को लोग ऊटपटांग घोषित करते हुए उनका मजाक बना रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- शायद राहुल गांधी इस बात से कंफ्यूज हैं कि वो जिंदगी में कौन सा किरदार निभाना चाहते हैं. एक ने कहा राहुल गांधी सब कुछ हैं, वो मेकैनिकल इंजीनियर हैं, मार्शियल आर्टिस्ट हैं, कूली हैं, पेंटर हैं, प्लंबर हैं और बिजली मिस्त्री भी हैं! एक ने पूछा कि आखिर राहुल गांधी कार में कौन से 4 मोटर्स की बात कर रहे हैं?
First Published :
February 07, 2025, 15:01 IST
'आज कार एक्सपर्ट बने हैं!' राहुल गांधी ने लड़कियों को समझाई कार की तकनीक!