Last Updated:January 19, 2025, 13:53 IST
17 जनवरी को जब हसनदीन अपने गांव लौटे, तो उनके स्वागत में पूरे गांव ने दिल खोलकर खुशी जताई. परिवार ने इसे ईद जैसा त्योहार बना दिया. रिश्तेदार और गांववालों ने उन्हें देखकर भावुक होकर गले लगाया.
22 साल बाद घर लौटा हसनदीन
Alwar news: अलवर के खैरथल के दांतला गांव के रहने वाले हसनदीन खान के घर लौटने पर ऐसा लगा जैसे पूरे गांव ने ईद से पहले ही जश्न मना लिया हो. 22 साल पहले लापता हुए हसनदीन के लौटने की खबर सुनकर रिश्तेदार और गांववाले उनके घर पर उमड़ पड़े. यह पल हर किसी के लिए भावुक और यादगार था.
साल 2003 में 27 साल के हसनदीन अपने जीजा सद्दीक खान के साथ ट्रक में तेल का टैंकर लेकर अलवर से कोलकाता जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने ट्रक को लूट लिया और उन दोनों पर जानलेवा हमला किया. हमले में गंभीर रूप से घायल हसनदीन किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन इस घटना ने उनकी याददाश्त पर गहरा असर डाला. हमले के बाद हसनदीन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भटकते रहे. उन्होंने भीख मांगकर पेट भरा और मस्जिदों व गुरुद्वारों में शरण ली. मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से वे अपने घर का पता भी भूल गए.
वायरल वीडियो से मिली नई उम्मीद
हसनदीन के गायब होने के बाद उनके परिवार ने हर जगह उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हाल ही में यूपी के लखीमपुर में उनका एक वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो अलवर के एक व्यक्ति ने देखा और परिवार को जानकारी दी. इसके बाद परिवार ने लखीमपुर में पोस्टर लगाकर हसनदीन की खोज तेज कर दी.
पुलिस की मदद से हुआ मिलन
5 जनवरी को लखीमपुर पुलिस ने परिवार को फोन कर बताया कि हसनदीन उनके पास हैं. परिवार ने तुरंत वहां पहुंचकर हसनदीन को पहचान लिया. इमरान और अजहरुद्दीन ने अपने पिता को लेकर घर लौटने की तैयारी की.
भाई ने निभाई जिम्मेदारी, बच्चों ने बढ़ाया नाम
हसनदीन की गैरमौजूदगी में उनके बड़े भाई जमालद्दीन ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली. उनकी पत्नी मैमुना ने चार बच्चों की परवरिश में कठिन समय देखा. आज उनके दोनों बेटे इमरान और अजहरुद्दीन ट्रक ड्राइवर हैं, जबकि दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.
याददाश्त पर असर, लेकिन उम्मीद बरकरार
हसनदीन का कहना है कि वह अब भी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन परिवार के प्यार और देखभाल से उनकी हालत में सुधार की उम्मीद है. उनकी कहानी ने पूरे इलाके को यह सिखाया है कि सच्चा प्यार और उम्मीद किसी को भी खोने से बचा सकती है.
गांव की चर्चा का केंद्र बने हसनदीन
हसनदीन के 22 साल बाद घर लौटने की यह कहानी पूरे इलाके में प्रेरणा का विषय बन गई है. उनके लौटने से यह संदेश मिला कि परिवार और अपनों का साथ हर मुश्किल को आसान बना सकता है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 13:53 IST