Last Updated:January 19, 2025, 17:05 IST
Pali Traffic Safety Park: पाली के पटेल नगर में एक खास पार्क को विकसित किया गया है. इस पार्क को ट्रैफिक सेफ्टी पार्क के रूप में भी जाना जाता है. पार्क परिसर के वॉकिंग ट्रैक के दोनों ओर ट्रैफिक नियमों से जुड़े दर्जनों साइन बोर्ड...और पढ़ें
सड़क सुरक्षा अभियान
पाली. आमतौर पर आपने कई ऐसे पार्क देखे होंगे, जिसमें बच्चो के खेलने-कूदने से लेकर बड़ों के लिए वॉकिंग ट्रेक होते हैं. लेकिन, अगर आप पाली शहर में हैं तो यहां आपको एक ऐसा पार्क देखने को मिलेगा, जहां एक तरह से यातायात नियमों के प्रति आपको जागरूक करता दिखाई देगा. जी हां, पाली के सरदार पटेल नगर के पास एक उद्यान डेवलप किया जा रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह पार्क यातायात नियमों की पालन की सीख देता दिखाई दे रहा है.
देश भर में इन दिनों सडक सुरक्षा माह चल रहा है, ऐसे में यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान लोगों के बीच जाकर सडकों पर यही कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपनी स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक हों और यातायात नियमों की पालना करे. इसके लिए उनको जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में इस पार्क को देखकर लगता है कि एक बेहतरीन पहल सडक सुरक्षा माह के तहत समझी जा सकती है.
पाली शहर के लिए है अनूठा पार्क
पाली के रहने वाले धनंजय गौड़ ने लोकल 18 को बताया कि यह काफी अच्छी पहल है, जो एक तरह से इस एरिया के लिए नहीं बल्कि पूरे पाली शहर के लिए काफी उपयोगी है. पाली में काफी बार देखा गया है कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालना नहीं करते हैं. जिसके चलते दुर्घटना भी घट जाती है. जिस तरह से पार्क में नियमों को समझाया गया है, इससे लोग जरूर जागरूक होंगे. बच्चे यहां खेलने के लिए आते हैं, वे भी इन नियमों को अच्छी तरह से जान पाएंगे.
यहां मिल जाएगी ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी
पार्कों में छाई हरियाली, पेड़ और मखमली दूब हर किसी के दिल को सुकून देती है. पार्क परिसर में बने भ्रमण पथ भी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य में सहयोगी बन रहे हैं. इतना ही नहीं, पार्क का उपयोग अब यातायात नियमों और ट्रैफिक साइन के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए भी हो रहा है. यह अनूठा पार्क सरदार पटेल नगर क्षेत्र में स्थित है. इसे ट्रैफिक सेफ्टी पार्क के रूप में भी जाना जाता है. यह अपनी तरह का जिले में अकेला ही पार्क है. हालांकि यह पार्क लगभग तैयार हो चुका है. कुछ काम बांकी है, जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस पार्क परिसर में भ्रमण पथ के दोनों ओर दर्जनों ट्रैफिक साइन, माइल स्टोन, गति रोधक, रेल पटरी, स्थान नाम पट्टिकाएं लगाई गई है. इससे यहां आने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यातायात नियमों की पालना करने और ट्रैफिक साइन के अनुसार वाहनों को चलाने का संदेश मिल रहा है.
100 से से अधिक लगे हैं साइन बॉर्ड
ट्रैफिक सेफ्टी पार्क में कुल 100 ट्रैफिक साइन बोर्ड भ्रमण पथ के दोनों ओर लगाए गए हैं. भ्रमण पथ पर स्पीड ब्रेकर व रेल पटरी भी प्रतीकात्मक रूप से लगाई गई है. वहीं सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सामने आने वाले ट्रैफिक साइन बोर्ड अस्पताल, स्कूल, रेल पटरी, पार्किंग, पब्लिक टॉयलेट, ओवरब्रिज, पेट्रोल पंप, सड़क घुमाव के साइन बोर्ड, वाहन की अधिकतम गति, माइल स्टोन सहित दर्जनों प्रकार के ट्रैफिक साइन लगाए गए हैं. एक कमरा भी बनाया गया है. वहीं ट्रैफिक लाइट के लिए टेंडर हो चुका है, जो अब लगेंगी.
First Published :
January 19, 2025, 17:05 IST