Last Updated:January 19, 2025, 17:02 IST
Bigg Boss 18 Finale: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का विनर कौन बनेगा? हर किसी के मन में यही सवाल है. फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि फिनाले में किन 2 कंटेस्टेंट के बीच कांटे...और पढ़ें
नई दिल्ली. सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है. आज शो के विनर का ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि, फिनाले से पहले ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं मन्नारा चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच कड़ी टक्कर होगी. इस बीच उन्होंने करणवीर की भी तारीफ की है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा को विनर के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं देखूं तो मुझे लगता है कि दिल से एंटरटेन जिसने किया है वो है करणवीर. लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में विवियन और रजत के बीच कड़ी टक्कर होगी. तो देखते हैं कि आज एक्टर जीतता है या सोशल मीडिया क्रिएटर. मुझे लगता है कि यह काफी दिलचस्प और रोमांचक है. यही मेरी राय है.’
फिनाले में पहुंचे ये 5 कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चुम दरांग पहुंच चुके हैं. अब देखना होगा कि विनर का ताज किसके सिर सजने वाला है. फिनाले में विवियन डीसेना और रजत दलाल को ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर थिरकते हुए भी देखा जाएगा. विनर को पिछले सीजन की तरह ही 50 लाख रुपये कैश प्राइज मिलने की उम्मीद है. ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये बतौर इनाम मिले थे.
इस ऐप पर देख सकते हैं फिनाले
फिनाले एपिसोड को फैंस JioCinema पर लाइव देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इससे न सिर्फ आप रियल-टाइम में शो देख पाएंगे, बल्कि अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को चीयर भी कर सकेंगे. ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’ को प्रमोट करने के लिए आएंगे. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी फिनाले में शामिल होंगे और अपने आने वाले शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात करेंगे.
First Published :
January 19, 2025, 17:02 IST
मन्नारा चोपड़ा ने की भविष्यवाणी- 'इन 2 कंटेस्टेंट के बीच होगी असली टक्कर'