Last Updated:January 19, 2025, 16:47 IST
जोधपुर रेलवे यार्ड को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए प्रयास जारी है और भविष्य में इससे यात्रियों का अनुभव भी बेहतर होगा और यार्ड की कार्यक्षमता में सुधार आएगा.
जोधपुर रेलवे लाइन
जोधपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के बाद पूरे देश भर में मोटिवेशन का ही नतीजा है कि सरकारी डिपार्टमेंट भी इसको गंभीरता से ले रहे है. जोधपुर रेल मंडल का जोधपुर-राईका बाग रेलखंड जोधपुर यार्ड में सफाई व्यवस्था को इस तरह दुरूस्त किया गया है कि जब रेलवे डीआरएम पंकज कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनकी आंखों की चमक ही बता रही थी कि वह कितने खुश है. रेलवे सफाई व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है उसका ही जीता जागता उदाहरण अब रेलवे स्टेशन के बाद जोधपुर-राईका बाग रेलखंड जोधपुर यार्ड में सफाई व्यवस्था के लिहाज से नजर आ रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन के राइकाबाग साइड रेलवे यार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि यह रेलवे स्टेशन की छवि और यात्रियों की सुविधा पर गहरा प्रभाव डालता है. सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं.
यात्रियों का अनुभव भी बेहतर होगा
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह द्वारा जोधपुर-राईका बाग रेलखंड पर निरीक्षण के दौरान जोधपुर पूर्व रेलवे यार्ड की सफाई व्यवस्था को देख रेल कर्मियों एवं स्टाफ की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि यहां नियमित अंतराल पर प्रशिक्षित सफाई कर्मियों को यार्ड की सफाई व्यवस्था की जाती है. रेलवे जागरूकता अभियान से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 16:47 IST