Kho-Kho World Cup: भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और पहली ही बार भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। फाइनल में भारत की प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया और नेपाल को दमदार अंदाज में पटखनी दी। पहले टर्न से ही भारतीय महिला प्लेयर्स ने मैच में दबदबा बनाना शुरू कर दिया था।
(खबर अपडेट हो रही है)