Last Updated:February 07, 2025, 17:39 IST
रिकी पोटिंग ने हैरानी जताई है कि श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड प्लेयर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही. श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. पोंटि...और पढ़ें
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई. टीम जब मुश्किल में थी तब श्रेयस ने चौथे नंबर पर उतरकर भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने 30 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की डूबती नैया को सहारा दिया.उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. श्रेयस इस पारी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन्हें हैरानी होती है जब इस तरह का बल्लेबाज टीम में अपनी जगह को लेकर जूझ रहा हो. श्रेयस टीम इंडिया में लिमिटेड ओवर्स की टीम में अपनी परमानेंट जगह बनाने में असफल रहे हैं. पोंटिंग ने कहा कि वह अपनी शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer ) 2023 में 50 ओवर के विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 530 रन बनाए और वैश्विक आयोजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंद में 59 रन बनाकर इस प्रारूप में अपनी काबिलियत का सबूत दिया.घरेलू क्रिकेट में भी 30 वर्षीय अय्यर इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े.
गेंदबाज पर हावी होने की कर रहा था कोशिश… शुभमन गिल बोले- दूसरे वनडे में खेलेंगे विराट कोहली
श्रेयस का घरेलू सीजन शानदार रहा
पोंटिंग ने कहा कि जिस तरह से श्रेयस अय्यर पिछले कुछ साल से टीम इंडिया से बाहर हैं, उसपर मुझे हैरानी होती है. इस भारतीय बल्लेबाज ने 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर में अपनी जिम्मेदारी निभाई. तब मुझे लगा था कि श्रेयस की टीम इंडिया में जगह पक्की हो गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह चोट की वजह से भी कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गया था.लेकिन उसका घरेलू सीजन देखें तो पिछले दिनों उसने अच्छा प्रदर्शन किया.
पोंटिंग बोले- चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे श्रेयस अय्यर
पोंटिंग को लगता है कि अय्यर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह धीमे विकेट पर स्पिन गेंदबाजी को कितना अच्छी तरह से खेलता है. पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने आगामी आईपीएल सत्र के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 17:39 IST