Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार ने आज लाल निशान में कारोबार शुरू किया। हालांकि, बाजार में जल्द ही खरीदारी बढ़ी, जिसके दम पर ये हरे निशान में आ गया। खबर लिखे जाने तक बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा चुका था लेकिन ये मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में ही कारोबार कर रहा था। इसी बीच एक कंपनी ऐसी भी है, जिसके शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। जी हां, एमपीएस लिमिटेड के शेयर आज सुबह 11.30 बजे के आसपास 12.89 प्रतिशत (281.85 रुपये) की बंपर बढ़त के साथ 2469.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
हर शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
दरअसल, कंपनी ने कल यानी गुरुवार को ही अपने शेयरहोल्डरों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया था। जिसके बाद, आज कारोबार शुरू होते ही निवेशक कंपनी के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े। कंपनी ने 23 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 33 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। बताते चलें कि शेयरहोल्डरों को दिया जाने वाला ये चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड की पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का भी ऐलान कर दिया है।
21 फरवरी तक खाते में आ जाएंगे डिविडेंड के पैसे
एमपीएस लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 33 रुपये के इस डिविडेंड की पेमेंट के लिए 29 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फाइनल किया है। सभी पात्र शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 21 फरवरी तक डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि गुरुवार को कंपनी के शेयर 2187.35 रुपये के भाव पर खुले थे और आज तेजी के साथ 2209.95 रुपये के भाव पर खुले। शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2513.40 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे, जो इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया।