Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:58 IST
Republic Day 2025: आजादी में सुल्तानपुर के सुंदरलाल गुप्ता ने अपना अहम योगदान दिया था. वर्ष 1942 लेकर 1947 के बीच नगर पालिका परिसर में इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें शहीद चबूतरे पर झंडा लगाने के खातिर अं...और पढ़ें
सुल्तानपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुंदरलाल गुप्ता की प्रतिमा
सुल्तानपुर: आज हम जिस आजाद भारत में बैठे हैं और स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं उसके पीछे हमारे पुरखों का बलिदान रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं सुल्तानपुर के एक ऐसे शहीद चबूतरे के बारे में, जो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए जाना जाता है. दरअसल यह शहीद चबूतरा सुल्तानपुर शहर के नगर पालिका परिसर में सुंदरलाल पार्क के ठीक बगल में बनाया गया है. ऐसा माना जाता है कि इस शहीद चबूतरे पर अंग्रेजों द्वारा तिरंगा झंडे को निकाल दिया गया. जिसके विरोध में स्वतंत्रता सेनानियों ने आंदोलन किया और उन्हीं में से एक सुंदरलाल गुप्ता ने अंग्रेज़ी शासन के प्रतीकात्मक झंडे को उतारकर तिरंगा झंडे को फहरा दिया. जिसको लेकर अंग्रेजों द्वारा गोली चला दी गई, जिसमें सुंदरलाल गुप्ता को गोली लग गई. हालांकि इस दौरान वो बच गए.
इस समय की है घटना
वरिष्ठ समाजसेवी हरीश त्रिपाठी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि भारत की इस आजादी में सुल्तानपुर के सुंदरलाल गुप्ता ने अपना अहम योगदान दिया था. वर्ष 1942 लेकर 1947 के बीच नगर पालिका परिसर में इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें शहीद चबूतरे पर झंडा लगाने के खातिर अंग्रेजों ने गोली चलाई थी.
आजादी के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू आए
हरीश त्रिपाठी ने बताया कि जिस स्थल पर झंडा फहराने को लेकर स्वर्गीय सुंदरलाल गुप्ता को अंग्रेजी प्रशासन द्वारा गोली मारी गई थी. उस स्थल पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शहीद चबूतरे की नींव रखी गई थी. तब से यह चबूतरा सुल्तानपुर की ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हो चुका है.
बनाया गया है पार्क
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुंदरलाल गुप्ता के इस योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा नगर पालिका परिसर में सुंदरलाल पार्क का निर्माण कराया गया है. आपको बता दें कि सुंदरलाल गुप्ता के साथ बाबू गुरु प्रसाद सिंह और पयागीपुर निवासी बाबा रामलाल (संरक्षक) आदि लोग शामिल थे.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:58 IST
आजादी का जुनून...अंग्रेजों का झंडा नोच फहरा दिया तिरंगा, खानी पड़ी गोलियां