Last Updated:January 24, 2025, 14:59 IST
लहसुन का तेल बाल झड़ने, डैंड्रफ और खुजली के लिए फायदेमंद है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत और ग्रोथ बढ़ाते हैं.
Hair Care: बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है. ठंड में ये समस्या और भी बढ़ जाती है, जिसका समाधान आसानी से नहीं हो पाता है और ऐसे में आपके घने बाल कम हो जाते हैं जो आपके लुक को खराब कर देते हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो लहसुन के तेल का यूज करना अच्छा तरीका है. इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और खुजली जैसी स्कैल्प समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. लहसुन में मौजूद सल्फर और सेलेनियम बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है. यह तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर बालों के ग्रोथ को फास्ट करता है और उन्हें घना और चमकदार बनाता है.
लहसुन का तेल घर पर बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको 8-10 लहसुन की कलियां, आधा कप नारियल तेल या जैतून का तेल और चाहें तो एक कटा हुआ प्याज चाहिए. सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर पीस लें. फिर एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन डालकर धीमी आंच पर पकाएं. लहसुन जब हल्का सुनहरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. इसके बाद तेल को छानकर कांच की बोतल में भर लें और ठंडी जगह पर स्टोर करें. यह तेल 2-3 हफ्तों तक फ्रेश रहता है.
लहसुन के तेल का उपयोग सप्ताह में 2-3 बार करें. इसे स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और 1-2 घंटे तक छोड़ दें. इसके बाद केमिकल फ्री शैंपू से बालों को धो लें. नियमित उपयोग से बालों का झड़ना कम होगा, डैंड्रफ दूर होगा और बाल घने और चमकदार बनेंगे. लहसुन का तेल न केवल बालों की समस्याओं को दूर करता है, बल्कि उन्हें प्राकृतिक रूप से पोषण भी देता है. यह एक सस्ता, आसान और प्रभावी उपाय है, जिसे आप घर पर बना सकते हैं और बालों को हेल्दी रख सकते हैं.
इसके अलावा लहसुन का तेल कान को साफ करने के लिए भी यूज होता है और दर्द में भी फायदेमंद होता है. इसे हल्का गर्म करके कान में डालने से तुरंत राहत मिलती है. आप इसका यूज सूजन या दर्द को कम करने के भी यूज कर सकते हैं. अगर कहीं चोट लगी है तो हल्दी के साथ इसे लगा सकते हैं.
First Published :
January 24, 2025, 14:59 IST