Last Updated:January 24, 2025, 14:55 IST
Amul Milk Price down- अमूल ने दूध की कीमत में एक रुपये की कटौती की है. लंबे समय तक दूध का रेट बढाने के बाद अब दाम कम किए गए हैं.
नई दिल्ली. लंबे समय से दूध के दामों में वृद्धि ही हो रही थी. लेकिन, अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है. अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है. इस कदम से उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था. अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा.
gujarati.news18.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति 1 लीटर कम किया है. अमूल गोल्ड का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है. अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये था जो अब 61 रुपये हो चुका है. इस तरह अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे अब एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है.
(खबर अपडेट हो रही है..)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 14:55 IST