Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 17:43 IST
Kangra News: धर्मशाला में पशु हितों के लिए लड़ने वाले धीरज महाजन पर 10 फरवरी की रात पांच युवकों ने हमला करने की कोशिश की, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. FIR दर्ज होने के बाद युवकों ने माफी मांगी. धीरज ने कह...और पढ़ें
पशु प्रेमी धीरज महाजन
हाइलाइट्स
- धीरज महाजन पर हमला करने वाले युवकों ने माफी मांगी.
- धीरज महाजन ने युवकों की माफी स्वीकार की.
- धीरज महाजन ने पशु हित में काम जारी रखने का संकल्प लिया.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में पशु पक्षियों के हितों के लिए लड़ रही क्रांति संस्था व क्रांति संस्था के संस्थापक धीरज महाजन अब कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगे हैं. बीते कई वर्षों से पशुओं की रक्षा व उनके हितों के लिए लड़ने वाले धीरज महाजन, जिन्हें कई बार इसके लिए सम्मानित भी किया गया है, अब कुछ लोगों को उनके इस कार्य से इतनी समस्या होने लगी है कि उन पर जानलेवा हमले करवा रहे हैं.
रात के समय 5 लोगों ने किया हमला
10 फरवरी को रात करीब 1:00 बजे धीरज महाजन पर पांच युवकों ने हमला करने का प्रयास किया, धीरज महाजन ने जैसे ही पाया के कुछ युवक उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं तो वह उस जगह से दौड़कर अपनी जान जैसे तैसे उनसे बचाते हुए नजर आते हैं. यह पूरा वाकया एक सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुआ है. जहां पर धीरज इन लड़कों से भागते हुए नजर आ रहे हैं. यह लड़के धीरज का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं.
मैक्लॉडगंज थाने में दर्ज की गई FIR
इस पूरे घटनाक्रम के बाद धीरज महाजन ने मैक्लॉडगंज थाने में FIR करवाई और थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन पांच युवकों का सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद युवकों ने धीरज महाजन को माफीनामा लिख कर दिया है और कहा है कि किसी गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ. उनका ऐसा कोई भी इरादा नहीं था कि धीरज महाजन को वह चोट पहुंचाएं.
क्या बोले धीरज महाजन?
धीरज महाजन ने माफी नामा कबूल करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि इन पांच नौजवान युवकों का भविष्य खराब हो. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से पशुओं की रक्षा व उनके हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. शायद कुछ लोगों को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है. जिसके चलते वह मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह काफिला पशु हित में चला था और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. कोई भी धमकियां या कोई भी हमला मुझे पशुओं के लिए कार्य करने से नहीं रोक सकता है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 17:43 IST