Last Updated:January 20, 2025, 14:19 IST
Most viewed Instagram video: केरल के रहने वाले, 21 साल के मुहम्मद रिजवान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. उनकी वीडियो को 555 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया किसी भी व्यक्ति को रातों-रात मशहूर कर सकता है, और 21 साल के मुहम्मद रिजवान ने इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर दुनिया का ध्यान खींच लिया है. केरल के इस फुटबॉलर ने अपनी असाधारण फुटबॉल क्षमताओं से इंटरनेट पर तहलका मचाया, जब उन्होंने केवल 7 से 8 सेकंड की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे केरल के खूबसूरत केरलमकुंडू झरने के पास फुटबॉल के अद्भुत करतब दिखा रहे थे. इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रील बनने का रिकॉर्ड तोड़ा, और 555 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए.
सोशल मीडिया पर वीडियो की शुरुआत
मुहम्मद रिजवान ने 18 नवंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम पर यह वायरल वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह झरने के पानी के बहाव के पीछे शानदार फुटबॉल के कारनामे दिखाते हैं. फुटबॉल को झरने के बीच से किक करते हुए, उन्होंने अपनी कला और सटीकता से दर्शकों को हैरान कर दिया. यह वीडियो जितना छोटा था, उतना ही प्रभावशाली भी था, और इसी वजह से यह सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर सका.
केरल टूरिज्म का समर्थन और अंतरराष्ट्रीय पहचान
वीडियो की लोकप्रियता ने केरल टूरिज्म का ध्यान भी आकर्षित किया. उन्होंने रिजवान की अद्वितीय फुटबॉल कला की सराहना की और वही वीडियो अपने आधिकारिक पेज पर शेयर किया. केरल टूरिज्म के पेज पर लिखा गया, “इंस्टाग्राम रील के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की शुरुआत! यह वायरल रील, केरलमकुंडू जलप्रपात पर फिल्माई गई है, जिसमें 21 वर्षीय मुहम्मद रिजवान के फुटबॉल के किक की शानदार सटीकता दिखाई गई है. इस रील को 554 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से भी मान्यता प्राप्त हुई है.”
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मान और बढ़ती प्रसिद्धि
जब वीडियो के व्यूज की संख्या लगातार बढ़ने लगी, तो उसने सबसे ज्यादा देखे जाने वाली इंस्टाग्राम रील का पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस उपलब्धि ने न केवल मुहम्मद रिजवान को गौरवान्वित किया, बल्कि उनके गृह नगर और उनके प्रशंसकों को भी गर्व महसूस कराया. इसके बाद, रिजवान ने उसी वीडियो का एक और पोस्ट किया, जिसमें वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र अपने हाथों में पकड़े हुए थे. यह उनके लिए और उनके फॉलोअर्स के लिए गर्व का पल था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 14:19 IST