Last Updated:January 20, 2025, 17:23 IST
उमेश यादव को आईपीएल 2025 के लिए किसी टीम ने भी नहीं चुना. उन्होंने कहा है कि सच कहूं तो बुरा लगता है जब आप इतना खेलने के बाद भी टीम में सेलेक्ट नहीं होते हो.
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे. उमेश को गुजरात टाइटन्स ने 2024 की मिनी नीलामी में 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने सात मैच खेले और 26.25 की औसत और 10 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए थे. लेकिन इस साल ऑक्शन में उनपर किसी ने भी बोली नहीं लगाई. उमेश न चुने जाने के बाद काफी परेशान हैं.
उमेश यादव ने इनसाइट स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा,” “हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया. मैं 15 साल से खेल रहा हूं. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहना मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. मैं झूठ क्यों बोलूं? यह बुरा लगता है. इतना खेलने और करीब 150 आईपीएल मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता. यह चौंकाने वाला है.”
उमेश ने आगे कहा, “यह फ्रेंचाइजी और उनकी रणनीतियों पर निर्भर करता है या मेरा नाम नीलामी में देर से आया और उनके पास पैसे नहीं बचे. फिर भी, कुछ तो हुआ है. मैं बहुत निराश और परेशान हूं. लेकिन फिर भी मैं किसी के फैसले को नहीं बदल सकता.”
उमेश ने कहा, ” मैंने अपने पैर की सर्जरी करवाई. जब तक मुझे लगता है कि मैं 140 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, मैं गेंदबाजी करूँगा. जब मैं गेंदबाजी नहीं कर पाऊँगा, तो मैं खुद ही क्रिकेट छोड़ दूँगा. मुझे यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 17:23 IST