![bharti airtel net profit jumps by 583 percent to rs 14,760 crore check airtel share price](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Q3 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। एयरटेल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट करीब 6 गुना की बढ़ोतरी के साथ 14,760.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2530.2 करोड़ रुपये था। ये लाभ इंडस टावर कारोबार के एकीकरण और शुल्क बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2876.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
ऑपरेशनल इनकम में 19.1 प्रतिशत का इजाफा
भारती एयरटेल बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 19.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 45,129.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,899.5 करोड़ रुपये था। एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि ये बढ़ोतरी भारत में मजबूत विकास, अफ्रीका में निरंतर मुद्रा वृद्धि और इंडस टावर के एकीकरण के कारण हुई है।
भारतीय कारोबार में 24.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भारती एयरटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसके भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 34,654 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि उसने अपनी मोबाइल सेवाओं के शुल्क बढ़ाए और इसका सकारात्मक प्रभाव दिसंबर तिमाही में दिखा। इंडस टावर का एकीकरण भी एयरटेल के लिए फायदे का कारण बना है।
गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर
हालांकि, गुरुवार को एयरटेल के शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। कल, बीएसई पर कंपनी के शेयर 41.05 रुपये (2.47%) की गिरावट के साथ 1619.55 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। लेकिन, आज कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बताते चलें कि एयरटेल के शेयरों का भाव 52 वीक हाई के काफी करीब है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1778.95 रुपये और 52 वीक लो 1098.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल का मौजूदा मार्केट कैप 9,23,007.72 करोड़ रुपये है।