Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 09:29 IST
फसल की बुआई से पहले ट्राइकोडर्मा विराइड को सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर के जुताई करते समय किसान अपने खेत मे डाल दें. इसके साथ हीब्यूवेरिया बेसियाना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फरवरी में बुआई से पहले जमीन में किसान कर ले यह उपाय कीटों से फसल का होगा बचाव
सहारनपुर: फरवरी महीना शुरू हो चुका है और फरवरी महीने में पुरानी फसल खत्म होने के बाद नई फसल की बुआई की जा रही है, लेकिन किसान अगर किसी भी प्रकार की सब्जी की फसल की बुआई कर रहे हैं और उनको कीटों से अपनी फसल को सुरक्षित करना है, तो किसान को अपने खेत से कीटों को खत्म करने के लिए सबसे पहले ट्राइकोडर्मा विराइड जो कि एक जैविक कवकनाशक है उसका छिड़काव करना होगा. यह मिट्टी और पौधों की जड़ों में मौजूद रोगजनक कवक और नेमाटोड से लड़ता है. यह पौधों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और फसल की उपज बढ़ाता है.
खेती से पहले करें जैविक नियंत्रण
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई. के. कुशवाहा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि फरवरी के महीने में अधिकतर पश्चिमी यूपी के किसान सब्जी लगाते हैं. फरवरी महीने में जमीन में जैविक नियंत्रण डालने का सही समय होता है. वहीं जिस किसान भाई की जमीन में बीमारी की समस्या है वह फरवरी महीने में अपनी फसल की बुआई से पहले फसलों में आने वाले कीटों से बचाव कर सकते हैं.
ट्राइकोडर्मा विराइड का इस्तेमाल
सबसे पहले जैविक नियंत्रण ट्राइकोडर्मा विराइड को सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर अपने खेत में बिखेर कर मिट्टी में मिला सकते हैं या फिर ब्यूवेरिया बेसियाना को सड़ी गोबर की खाद में अच्छे से मिलकर के जुताई करते समय खेत में बिखेर दें. फसल की बुआई से लेकर कटाई तक धीरे-धीरे यह फसल में अपना काम करता रहेगा.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 09:27 IST
बुआई करने से पहले खेतों में डालें ये चीज, कीटों से मिल जाएगी मुक्ति