Last Updated:February 07, 2025, 12:38 IST
UGC Notice, Medical Colleges List: यूजीसी ने एंटी रैगिंग नियमों का पालन न करने पर 18 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किया है, जिनमें एनआईआरएफ रैंकिंग वाले कॉलेज भी शामिल हैं. इन कॉलेजों से सात दिनों में स्पष्टीकरण...और पढ़ें
![दिल्ली, यूपी, बिहार के इन मेडिकल कॉलेजों को मिला नोटिस, देख लें पूरी लिस्ट दिल्ली, यूपी, बिहार के इन मेडिकल कॉलेजों को मिला नोटिस, देख लें पूरी लिस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/coole-2025-02-7a349b10e2434c5ca9926f3f9576afde.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
UP, Bihar, Delhi, colleges list, MBBS Admission: मेडिकल कॉलेजों को क्यों मिला नोटिस?
UGC Notice, Medical Colleges List: यूजीसी ने एंटी रैंगिंग नियमों का पालन न कर पाने वाले 18 मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन के लिए स्टूडेंटस तरसते हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) वाले कॉलेज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. नोटिस में बताया गया है कि इन कॉलेजों ने रैंगिंग रोकने लिए बनाए गए रैंगिंग निरोधक विनियमन 2009 के तहत निर्धारित अनिवार्य नियमों का पालन नहीं किया था.
कहां-कहां के कॉलेज हैं शामिल?
जिन कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें दिल्ली, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी के दो-दो कॉलेज शामिल हैं. वहीं आंध्र प्रदेश और बिहार के भी तीन तीन कॉलेज हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के एक एक कॉलेज भी शामिल हैं. इन सभी कॉलेजों ने एंटी रैंगिंग नियमों का पालन नहीं किया है, जिसकी वजह से इन्हें नोटिस दिया गया है.
कौन कौन से कॉलेज
जिन मेडिकल कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है. उनमें दिल्ली का वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज व सफदरगंज अस्पताल और हमदर्द चिकित्सा विज्ञान व अनुसंस्थान शामिल हैं. बता दें कि इन कॉलेजों की एनआईआरएफ रैंकिंग काफी अच्छी है. जहां एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज व सफदरगंज अस्पताल को 17वां स्थान मिला था, वहीं जामिया हमदर्द इस रैंकिंग में 37वें स्थान पर था. इसके अलावा इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश का डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, बिहार का सरकारी मेडिकल कॉलेज बेतिया,कटियार मेडिकल कॉलेज कटिहार,मधुबनी मेडिकल कॉलेज,आंध्र प्रदेश मेडिकल कॉलेज, असम का लखीमपुर मेडिकल कॉलेज गुंटूर मेडिकल कॉलेज और कुरनूल मेडिकल कॉलेज आदि के नाम शामिल हैं.मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जेआईपीएमईआर और महात्मा गांधी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पुडुचेरी और क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज आदि शामिल हैं. इसमें से क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज का नाम एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में तीसरे नंबर पर और जिपमर का पांचवें नंबर आता है. इन सभी कॉलेजो से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
First Published :
February 07, 2025, 12:38 IST