Last Updated:February 07, 2025, 12:36 IST
Natural ways to region facial hairsbreadth astatine home: पार्लर जाने का समय नहीं मिल पा रहा है और चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं? कोई चिंता नहीं. आप घर पर ही कुछ आसान और नेचुरल तरीके से इन बालों को हटा सकती हैं.
हाइलाइट्स
- चीनी और नींबू का मिश्रण अनचाहे बाल हटाने में मदद करता है.
- हल्दी और बेसन का पेस्ट बालों की ग्रोथ को धीमा करता है.
- शहद और नींबू का मिश्रण त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.
Home remedies for facial hairsbreadth removal: व्यस्त जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना आसान काम नहीं होता. खासतौर पर महिलाओं के लिए ऑफिस और घर के बीच पार्लर के लिए वक्त निकालना कई बार मुश्किल भरा काम हो जाता है. लेकिन अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल नजर आ रहे हैं और इन्हें जल्द से जल्द आप हटाना चाहते हैं तो घर पर ही कुछ नुस्खों की मदद से इन्हें साफ किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि बिना केमिकल प्रोडक्ट के आप इन्हें चेहरे या बॉडी से हटा सकते हैं. इनका इस्तेमाल आप अनचाहे बालों से छुटकारा करने के लिए तो कर ही सकते हैं, ये नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएंट की तरह भी काम करता है, जिससे स्किन पर एक ग्लो भी नजर आने लगती है. तो चलिए जानते हैं तरीका.
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का नेचुरल तरीका-
चीनी और नींबू का मिश्रण: चीनी और नींबू से तैयार घोल वैक्स की तरह काम करता है, जो अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है. इनका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में 4-5 चम्मच चीनी लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 2-3 चम्मच पानी मिलाएं. अब मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक चीनी पिघल न जाए और पेस्ट गाढ़ा न हो जाए. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, जिससे त्वचा पर लगाने लायक हो जाए. अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद, हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट को हटाएं. यह प्रक्रिया सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं. धीरे-धीरे अनचाहे बाल कम होने लगेंगे.
हल्दी और बेसन का पेस्ट: हल्दी और बेसन का मिश्रण बालों की ग्रोथ को धीमा करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है. सबसे पहले आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इसमें गुलाब जल या कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद, हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट को हटाएं. यह न केवल बालों को हटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को भी चमकदार बनाता है.
इसे भी पढ़ें ; वैलेंटाइन डे पर दूध सा निखरा लगेगा चेहरा, अगर अभी से करें 6 उपाय, चेहरे से नहीं हटेगी बॉयफ्रेंड की नजर
शहद और नींबू का मिश्रण: शहद और नींबू का मिश्रण त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ अनचाहे बालों को हटाने का भी काम करता है. एक कटोरी में 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं. 20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह न केवल बालों को हटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. हालांकि इस्तेमाल से पहले अपनी त्वचा के एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें .
First Published :
February 07, 2025, 12:36 IST