Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 12:40 IST
Rampur News: यूपी के रामपुर में राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है. यहां 4.06 लाख राशन कार्डधारकों को फ्री में योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि यह राशन जनपद की 934 दुकानों पर दिया जाता है. जहां राशन वितरण के लिए...और पढ़ें
![राशन कार्ड धारक ध्यान दें! यहां 400000 से अधिक लोगों को फ्री में मिलेगा अनाज राशन कार्ड धारक ध्यान दें! यहां 400000 से अधिक लोगों को फ्री में मिलेगा अनाज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962189_cropped_07022025_113332_rationkendra_watermark_070_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रामपुर में 7 फरवरी से लगेगी राशन की लाइन, 4 लाख से ज्यादा कार्डधारकों को मिलेगा
हाइलाइट्स
- रामपुर में 4.06 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन.
- राशन वितरण 7 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा.
- 934 दुकानों पर सुबह 8 से रात 9 बजे तक मिलेगा राशन.
रामपुर: यूपी के रामपुर जिले के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से 7 से 25 फरवरी 2025 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. इस योजना के तहत 4.06 लाख राशन कार्डधारकों को लाभ मिलेगा. जिला पूर्ति कार्यालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है, ताकि राशन समय पर सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सके.
राशन कार्डधारकों को मिलेगा अनाज
रामपुर में 4,06,358 राशन कार्ड धारक हैं. इनमें 3,71,798 पात्र गृहस्थी और 34,560 अंत्योदय राशन कार्ड धारक शामिल हैं. इन कार्डों के माध्यम से 17,39,176 लाभार्थियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जाएगा.
जहां अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 17 किलो गेहूं और 18 किलो चावल शामिल है. पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 2.30 किलो गेहूं और 2.70 किलो चावल शामिल है.
रामपुर जिले में कुल 934 उचित दर दुकानें हैं, जहां से राशन का वितरण किया जाएगा. इन दुकानों पर सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खाद्यान्न उपलब्ध रहेगा. वितरण की निगरानी के लिए प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो राशन वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे.
पिछले महीने हुआ सफल वितरण
खाद्य विभाग के अनुसार, जिले में पहले भी निशुल्क राशन वितरण योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई है. इस बार भी प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है, ताकि सभी लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके. जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है, इसलिए लाभार्थियों को समय से अपना राशन प्राप्त कर लेना चाहिए.
फ्री के राशन से गरीबों को मिलेगी राहत
महंगाई के इस दौर में सरकार की यह पहल गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. नि:शुल्क खाद्यान्न योजना के तहत लाखों लोगों को अनाज मिलेगा, जिससे उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकेंगी. प्रशासन की अपील है कि सभी लाभार्थी समय से उचित दर की दुकानों पर जाकर अपना राशन प्राप्त करें.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 12:38 IST
राशन कार्ड धारक ध्यान दें! यहां 400000 से अधिक लोगों को फ्री में मिलेगा अनाज