Last Updated:February 07, 2025, 12:36 IST
सोशल मीडिया पर जबलपुर के एक रईसजादे की बेहूदगी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल होने की सनक में इस युवक ने सड़क पर बिना कपड़ों के ही कार से घूमना शुरू कर दिया.
![हवा खाने महंगी कार से निकला युवक, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, झुक गई नजर हवा खाने महंगी कार से निकला युवक, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, झुक गई नजर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nudity-online-2025-02-41a1ce98f7537eacc36262f097949e5c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
न्यूडिटी के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है पुलिस (इमेज- सोशल मीडिया)
आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. लोग अपने कंटेंट को जल्द से जल्द वायरल कर मशहूर होना चाहते हैं. भले ही इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. लोग बेशर्मी की हदें पार करने से भी नहीं हिचकते. जबलपुर में एक युवक ने भी मात्र वायरल होने के लिए बीच सड़क ऐसी हरकत कर डाली कि अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
शख्स पर सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को वायरल करने का जूनून सवार था. इसके लिए कोई अच्छा कंटेंट बनाने की जगह उसने कपड़े उतारने का फैसला किया. शख्स को महंगी कार के सनरूफ पर देखा गया. कार के ऊपर बैठकर वो सड़कों पर हवा खाता रहा. लेकिन इस दौरान उसने अपनी बॉडी पर कपड़े का एक भी टुकड़ा नहीं रखा था. सड़क पर इस तरह से नंगे युवक को देखकर लोगों की नजरें शर्म से झुक गई. खासकर महिलाओं को इससे काफी परेशानी हुई.
टोकने पर भी नहीं माना युवक
इंस्टाग्राम पर इस शख्स का वीडियो राह चलते एक राहगीर ने शेयर किया. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये घटना माढ़ोताल की है. हालांकि, अभी तक कुछ ख़ास सबूत हाथ नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि युवक महंगी कार में बैठा था. अचानक ही कार के रूफटॉप से बाहर निकला और कार की छत पर बैठ गया. इस दौरान उसकी बॉडी पर कपड़े का कोई पीस नजर नहीं आया. कुछ लोगों ने उसे टोका भी लेकिन उसने किसी की कोई बात नहीं सुनी.
जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो के आधार पर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है. बता दें कि प्रशासन ने पब्लिक में न्यूडिटी एक खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई भी कर डाली थी. हालांकि, पुलिस या प्रशासन की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
First Published :
February 07, 2025, 12:36 IST