Last Updated:February 07, 2025, 15:41 IST
DSP Story, Tanu Upadhyay up police: महाकुंभ में एक महिला अधिकारी अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति से सवाल जवाब कर रही हैं. दोनों की यह बातचीत काफी वायरल हो रही है, आइए आपको बताते हैं कि ये महिला अधिकारी कौन हैं?
हाइलाइट्स
- डीएसपी तनु उपाध्याय का पॉडकास्ट वायरल.
- महाकुंभ में सुधा मूर्ति से सवाल-जवाब किए.
- तनु उपाध्याय कानपुर नगर की रहने वाली हैं.
DSP Story, Sudha Murty Mahakumbh Interview: उत्तर प्रदेश की एक महिला डीएसपी चर्चा में हैं. इस महिला अधिकारी का एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह इफोसिस फाउंडेशन की फाउंडर सुधा मूर्ति से महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल जवाब कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने सुधा मूर्ति से कई बातें पूछी हैं, जिसका उन्होंने जवाब दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सुधा मूर्ति से बातचीत करने वाली इस डीएसपी के बारे में.
Who is DSP Tanu Upadhyay: महाकुंभ को लेकर सुधा मूर्ति का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें जो डीएसपी बात कर रही हैं, उस महिला अधिकारी का नाम तनु उपाध्याय है. तनु उपाध्याय के बारे में यूपी पुलिस की वेबसाइट ppolice.gov.in पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली हैं. उनका जन्म 26 नवंबर 1981 को हुआ था. तनु उपाध्याय ने एमएससी तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी की. तनु उपाध्याय ने वर्ष 2012 की यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS Exam) की परीक्षा सफलता पाई. यूपीपीएससी पीसीएस के रिजल्ट में तनु उपाध्याय का रोल नंबर 051823 दिखाया गया है. यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक यूपी पुलिस में तनु उपाध्याय की नियुक्ति 2 अगस्त 2019 को हुई. तब से वह अलग अलग जगहों पर कार्यरत हैं. वह 27 जुलाई 2021 से कानपुर देहात डीसीपी के पद पर तैनात हैं, लेकिन इनदिनों उनकी डयूटी महाकुंभ मेला क्षेत में लगाई है, जहां उन्होंने इंफोसिस फाउंडेशन की सुधा मूर्ति से बातचीत की जो वायरल हो रहा है.
Mahakumbh Viral Video: तनु ने सुधा मूर्ति से क्या बात की
तनु उपाध्याय ने सुधा मूर्ति से महाकुंभ को लेकर कई बातें पूछीं, जिस पर सुधा मूर्ति ने काफी सकारात्मक जवाब दिए. सुधा मूर्ति ने डिजिटल खोया पाया केंद्र की तारीफ की और तनु उपाध्याय से कहा कि जब हम बच्चे थे, तब कहा जाता था कि कोई व्यक्ति कुंभ मेला में गए थे और उनका बच्चा खो गया, लेकिन आज इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं कि खोया-पाया केंद्र एआई तकनीक (AI Techniques) से जुड़े हैं. एक रिपोर्ट में सुधा मूर्ति की एसेट 775 करोड़ बताई गई है, जबकि उनके पति नारायण मूर्ति और उनकी संयुक्त एसेट 36690 करोड़ बताई गई है.
First Published :
February 07, 2025, 15:41 IST