Last Updated:February 07, 2025, 15:37 IST
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से 7 फरवरी को अहमदाबाद में सादगी से होगी. जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं और उन्होंने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से स्नात...और पढ़ें
![क्या करते हैं गौतम अडानी के बेटे जिनकी हो रही है आज शादी क्या करते हैं गौतम अडानी के बेटे जिनकी हो रही है आज शादी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jeet-adani-2025-02-8b95710734a66bdbdac779d9138b421c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होनी तय है.
हाइलाइट्स
- जीत अडानी की शादी दीवा शाह से हो रही है.
- जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं.
- शादी 7 फरवरी को अहमदाबाद में होगी.
नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम के अडानी के सबसे छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से हो रही है. गौतम अडानी पहले ही कह चुके हैं कि यह शादी बहुत सादे तरीके और भारतीय रीति-रिवाजों के साथ बेहद निजी ढंग से की जाएगी. शादी 7 फरवरी यानी आज अहमदाबाद में होगी.
जीत अपने पिता के समूह की एक कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सांइस से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस हार्वर्ड बिजनेस से भी शिक्षा ली है.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी
जीत अडानी केवल अपने पिता के बिजनेस में ही अहम योगदान नहीं देते हैं. बल्कि इसके अलावा भी उनके पास कई प्रतिभाए हैं. उन्हें अच्छा गिटार बजाना आता है. साथ ही उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कारों की अच्छी समझ है. जीत अडानी के पास पायलट का लाइसेंस भी है. वह पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखा चुके हैं.
कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी?
उनकी होने वाली पत्नी का नाम दीवा शाह है. वह डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी है. दीवा की परवरिश मुंबई में हुई है. उन्होंने यह से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की इसके बाद वह न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन चली गईं. दीवा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 15:37 IST