Last Updated:February 07, 2025, 09:29 IST
Snake News successful Hindi: ऑस्ट्रेलिया के एक घर से दर्जनों सांप बरामद किए गए हैं. सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट भी यह नजारा देखकर हैरान हो गए. उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में सांपों को एक साथ पहले कभी नहीं देखा था.
![घर है या नागलोक! गार्डन में 10-20 नहीं पूरे 102 सांप मिले, देखने वाले कांप गए घर है या नागलोक! गार्डन में 10-20 नहीं पूरे 102 सांप मिले, देखने वाले कांप गए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/102-Snakes-Found-In-Home-2025-02-be4f2e0eee0ffd1605c14856cafe8f91.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
102 जहरीले सांपों में से पांच वयस्क हैं और 97 नवजात.
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्र्रेलिया के एक घर से 10-20 नहीं, पूरे 102 सांप मिले हैं.
- ये जहरीले सांप घर के गार्डन में मिले, इनमें 97 नवजात हैं.
- स्नेक कैचर ने कहा- मैंने पहले कभी नहीं देखा ऐसा नजारा.
Snakes Found In House: सांप सामने दिख जाए तो अधिकतर लोगों की घिग्घी बंध जाती है. अगर दर्जनों की संख्या में सांपों से सामना हो जाए तो? ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले डेविड स्टाइन के साथ यही हुआ. स्टाइन ने अपने बैकयार्ड में मल्च (सड़े पत्ते आदि का कचरा) के ढेर में कुछ सांपों को देखा, जिसके बाद उन्होंने Reptile Relocation Sydney (RRS) को बुलाया. जब स्नेक कैचर डायलन कूपर वहां पहुंचे और खुदाई शुरू की, तो उन्हें कुल 102 सांप मिले- 5 वयस्क और 97 नवजात. RRS के कोरी केरेवारो CNN को बताया, ‘यह बहुत ही अनोखा मामला है. इतने सारे नवजात सांपों को एक साथ देखना पहले कभी रिपोर्ट नहीं किया गया.’
रेड-बेलीड ब्लैक स्नेक्स: जहरीले लेकिन शर्मीले
ये सभी सांप रेड-बेलीड ब्लैक स्नेक्स (Red-bellied Black Snakes) थे. ये ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सांप हैं. ये आमतौर पर आक्रामक नहीं होते और इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं. इन सांपों की मादाएं अक्सर सामूहिक रूप से एक ही स्थान पर बच्चे जन्म देती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जन्म होते देखना दुर्लभ घटना है.
कैसे मिली इस सांपों की फैमिली?
स्टाइन ने सबसे पहले अपने गार्डन में सांपों के एक छोटे झुंड को देखा, लेकिन जैसे ही उन्होंने कैमरा निकाला, वे मल्च के अंदर छिप गए. कुछ दिन बाद उन्होंने देखा कि सांपों ने अपनी जगह बदल ली है और अब वे मल्च के दूसरे किनारे पर दो अलग-अलग ढेरों में दिखाई दे रहे थे. उनकी पत्नी ने इंटरनेट पर रिसर्च की, जिससे पता चला कि मादा सांप अक्सर झुंड में एक ही जगह बच्चों को जन्म देती हैं. इसी वजह से उन्होंने स्नेक कैचर्स को बुलाने का फैसला किया.
केरेवारो ने बताया कि स्टाइन ने सही समय पर मदद के लिए कॉल कर दी, क्योंकि ये नवजात सांप बाहर निकलकर पूरे इलाके में फैलने के लिए तैयार थे. केरेवारो ने कहा, ‘अगर हमें कुछ दिन और देर होती, तो ये पूरे मोहल्ले में फैल चुके होते.’ स्नेक कैचर डायलन कूपर को इन सभी सांपों को पकड़ने में लगभग तीन घंटे लगे.
क्या होता अगर ये सांप बाहर निकल जाते?
रेड-बेलीड ब्लैक स्नेक्स इंसानों पर बिना कारण हमला नहीं करते. फिर भी एक साथ इतने सारे जहरीले सांपों का एक रिहायशी इलाके में होना बेहद खतरनाक हो सकता था. इस सांप के जहर से गंभीर टिशू डैमेज हो सकता है, हालांकि यह बहुत कम मामलों में ही घातक होता है.
अब इन सभी सांपों को एक नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा, जहां वे स्वाभाविक रूप से रह सकें और इंसानों से दूर रहें.
First Published :
February 07, 2025, 09:29 IST