Last Updated:February 07, 2025, 12:03 IST
JSW MG Motor ने भारत में नई एमजी एस्टर लॉन्च की है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. शाइन वेरियंट में पेनोरैमिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स हैं. यह पर्सनल एआई असिस्टेंट वाली पहली एसयूवी है.
![देखती रह गईं मारुति-हुंडई, MG ले आई इंडिया की सबसे 'सस्ती' सनरूफ वाली कार देखती रह गईं मारुति-हुंडई, MG ले आई इंडिया की सबसे 'सस्ती' सनरूफ वाली कार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sunroof-2025-02-242bd4d6f26e7b844f5cb9650cc7e5cd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MG Astor अब पैनोरैमिक सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार बन गई है.
हाइलाइट्स
- MG एस्टर की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
- शाइन वेरियंट में पेनोरैमिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स हैं.
- MG एस्टर पर्सनल एआई असिस्टेंट वाली पहली एसयूवी है.
नई दिल्ली. JSW MG Motor ने भारत में अपनी नई एमजी एस्टर (2025 MG Astor) लॉन्च कर दी है. नई एस्टर के सिलेक्टेड वेरियंट्स में कंपनी ने नए फीचर्स भी पेश किए हैं. इस कार के शाइन वेरियंट में पेनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगी. साथ ही इस कार में 6 स्पीकर्स आपको मिलते हैं. अपने सेगमेंट में अब यह कार पेनोरैमिक सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार बन गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 12.5 लाख रुपये से भी कम रखी है. कार शाइन वेरियंट 12,47,800 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है.
शाइन वेरियंट में अब ज्यादा सेफ्टी
हले की अपेक्षा ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. एडिशनल सेफ्टी के लिए अब यह वेरियंट 6 एयरबैग के साथ आता है. इसके अलावा इसमें अब प्रीमियम आइवरी लेदर सीट्स भी मिलेंगी. नई एस्टर 5 वेरियंट्स स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध होगी. कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है.
नई एस्टर में क्या नया?
2025 एमजी एस्टर कई नए फीचर्स ऑफर करता है, जैसे फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम. इसमें सहज और सुविधाजनक ड्राइविंग अनुभव के लिए अपडेटेड i-SMART 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.यह JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम के साथ आता है, जो मौसम, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, वॉच, डेट एंड टाइम इंफो, राशिफल, डिक्शनरी, लिए अडवांस वॉयस कमांड सपोर्ट करता है.
पर्सनल एआई असिस्टेंट पाने वाली भारत की पहली एसयूवी
एमजी एस्टोर पर्सनल एआई असिस्टेंट पाने वाली भारत की पहली एसयूवी है. इसमें मीडियम रेंज के रडार और एक मल्टिपरपज कैमरे से पावर्ड 14 ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. एमजी एस्टर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करता है: एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (110 पीएस/144 एनएम) 5-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ.
इन कारों से टक्कर
एमजी एस्टोर के प्रतिद्वंद्वियों में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक जैसी कारें शामिल हैं. गौरतलब है कि सेल के मामले में क्रेटा इस सेगमेंट में सबसे आगे है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 12:02 IST