Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 14:18 IST
Bareilly Factory Blast: बरेली में गंधक और पोटाश के मिश्रण से फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें मालिक अतीक रजा खान और कारीगर सरताज खान की मौत हो गई. पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हैं, पीएफआई एंगल की भी ...और पढ़ें
![बरेली के फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमका, मालिक समते दो के उड़े चिथड़े बरेली के फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमका, मालिक समते दो के उड़े चिथड़े](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bareilly-blast-2025-02-0b5a6161d3321f4b09e2c5a9bb5ddb78.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Bareilly News: बरेली मांझा फैक्ट्री ब्लास्ट
हाइलाइट्स
- बरेली में फैक्ट्री विस्फोट से मालिक और कारीगर की मौत
- विस्फोटक मिश्रण गंधक और पोटाश से हुआ धमाका
- पुलिस और खुफिया एजेंसियां PFI एंगल से जांच कर रही हैं
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एक घर में भीषण विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के मकानों की दीवारें तक हिल गईं. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में पता चला है कि गंधक और पोटाश मिलाकर मिश्रण तैयार किया जा रहा था, जिसे माझे पर लगाया जाता है. पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी जांच में जुटी हैं. खास बात यह है कि बरेली शहर में पिछले कुछ दिनों से पीएफआई के लोग नाम बदलकर रह रहे हैं और काम कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं कि विस्फोट की असली वजह क्या है.
मालिक अतीक रजा खान और कारीगर की मौत
भीषण विस्फोट के बाद का यह दृश्य थाना किला इलाके के बाकरगंज मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले अतीक रजा गंधक और पोटाश मिलाकर विस्फोटक तैयार करने की फैक्ट्री चला रहे थे, जिसे बरेली में लोग बड़ी आतिशबाजी और मांझे पर लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. अतीक की इस फैक्ट्री में करीब दो दर्जन लोग काम करते हैं. आज शुक्रवार होने की वजह से कारीगरों की संख्या कुछ कम थी. बताया जा रहा है कि विस्फोटक तैयार करते समय अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा खान और कारीगर सरताज खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से फैजान खान की हालत गंभीर बनी हुई है.
PFI एंगल की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस ने विस्फोटक सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में यह पाया गया है कि यह गंधक और पोटाश का विस्फोट था. वहीं, बरेली इलाके में पीएफआई की गतिविधियां भी पिछले कुछ दिनों से देखी गई हैं. इसलिए जांच के लिए पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी को भी लगाया गया है. फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीम अपने-अपने स्तर से जांच कर रही हैं कि विस्फोट की असली वजह क्या थी.
Location :
Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 14:18 IST