शादी पर दूल्हा और दुल्हन को खूब सजाया जाता है। जीवन के इस सबसे बड़े दिन पर दूल्हा और दुल्हन को किसी राजा-रानी से कम नहीं आंका जाता। भले ही दूल्हे ने शादी से पहले कभी साबुन से नहाया तक ना हो लेकिन शादी वाले दिन उसे गुलाब जल में नहलाया जाता है। राजा-महाराजाओं की तरह कपड़े पहनाए जाते हैं। सेंट पोतकर उन्हें गमागम महका दिया जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा एक लड़के की शादी में देखने को मिला। जिसे उसकी शादी पर इस तरह सजाया गया कि उसका हुलिया ही बदल गया। सजने-धजने के बाद दूल्हे को जिसने भी देखा उसकी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाई और लोग उसका मजाक उड़ाने लगे।
दूल्हे को पहनाया गया बड़ा सा माला
वीडियो में दूल्हे को शादी के स्टेज पर खड़ा देखा जा सकता है। जहां उसके रिश्तेदार और सगे-संबंधी भी उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सभी लोग दूल्हे के साथ अपनी तस्वीर खिंचा रहे हैं। जैसे ही कैमरा दूल्हे की तरफ जाता है, उसे देख आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, स्टेज पर खड़े दूल्हे के गले में इतना भारी-भरकम माला डाल दिया गया है कि वह उस माला से पूरी तरह ढंक गया है। दूल्हे का सिर्फ चेहरा ही नजर आ रहा है जबकि माला की वजह से उसका पूरा शरीर ढंक गया है।
वीडियो देख लोग लेने लगे मजे
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, दूल्हे की इस तस्वीर के सामने आते ही लोग उसका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- इसे उतारने में 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी। दूसरे ने लिखा- भाई उसकी शादी है कोई मैयत नहीं जो उसकी लाश पर इतना बड़ा फूलों का हार चढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें:
पायलट को लगी टॉयलेट तो सड़क पर ही लैंड करा दी प्लेन! Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन