Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 14:18 IST
अपार आईडी भारत में सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है, जिसके जरिए छात्रों की पूरी जानकारी को एक जगह रखी जाएगी.
अपार आईडी!
बहराइच: अपार आईडी भारत में सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है, जिसके जरिए छात्रों की पूरी जानकारी को एक जगह रखा जाएगा. अपार कार्ड की फुल फॉर्म है ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन (APAAR), अपार आईडी, भारत के सभी छात्रों के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली है. यह एक 12 अंकों का कोड होता है, जिसके जरिए छात्र की हर शैक्षणिक जानकारी उसके अंदर होती है. अब मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का भी अपार कार्ड बनवाना पड़ेगा.
बहराइच में अपार कार्ड को लेकर बड़ा कदम
बहराइच अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि बहराइच में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जिनको अपार आईडी के लिए निर्देशित बीते माह पहले ही कर दिया गया था, जिसमें से 90 मान्यता प्राप्त मदरसा ने अपार आईडी कार्ड के ऊपर ध्यान नहीं दिया. इनको कई बार निर्देशित किया गया बावजूद इसके न मानने पर 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है. अगर वह अपार आईडी कार्ड मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का नहीं बनवाते हैं, तो सम्भवतः उनकी मान्यता रद्द हो जाएगी.
अपार आईडी के बारे में जाने यह बातें?
देश में आधार कार्ड की तरह ही अपार कार्ड व्यवस्था काफी समय से लागू है. इस व्यवस्था को 2023 में लागू किया गया था. APAAR ID या APAAR Card भारत में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के लिए शुरू की गई एक व्यवस्था है. इसे एक तरह से भारतीय छात्रों के लिए ‘वन नेशन, वन आईडी’ का नाम दिया गया था. इस कार्ड की अनिवार्यता पूरे देश में लागू की जा चुकी है. ऐसे में अगर आप भी छात्र हैं या छात्र के पैरेंट्स हैं तो इस कार्ड को जल्द से जल्द बनवा लीजिए. अपार आईडी भारत में सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है, जिसके जरिए छात्रों की पूरी जानकारी को एक जगह रखा जाएगा.
क्या है अपार कार्ड?
अपार कार्ड की फुल फॉर्म है ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन (APAAR), अपार आईडी भारत के सभी छात्रों के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली है। यह एक 12 अंकों का कोड होता है. जिसके जरिए छात्र की हर शैक्षणिक जानकारी उसके अंदर होती है.जैसे कि मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफ़िकेट, पुरस्कार, छात्रवृत्ति,और अन्य क्रेडिट डिजिटल रूप से उस कार्ड में रहती हैं. यह कार्ड किसी भी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों का बनना अनिवार्य है.
अपार कार्ड क्यों है जरूरी?
अपार कार्ड के जरिए छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड एक जगह रखा जा सकता है.इस कार्ड के होने से आपको अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट कहीं लेकर जाने नहीं पड़ेंगे.बस इस कार्ड के होने से आपका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन निकलकर आ जाएगा.जैसे आधार कार्ड के जरिए हमारी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है,वैसे ही अपार कार्ड के जरिए किसी स्टूडेंट की एकेडमिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
अपार कार्ड बनवाने की क्या है प्रक्रिया?
यह कार्ड उन स्टूडेंट्स का बनता है जो कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक पढ़ रहे हैं. हालांकि, छात्र स्वंय इस कार्ड को नहीं बनवा सकते. इसकी प्रक्रिया स्कूल के द्वारा ही पूरी की जाती है. स्कूल के द्वारा एक सहमति फॉर्म दिया जाता है, जिसे स्टूडेंट्स के अभिभावक द्वारा भरा जाएगा. उस फॉर्म के साथ माता-पिता और बच्चे का आधार कार्ड लगेगा. इसके बाद स्कूल की ओर से अपार आईडी के लिए आवेदन किया जाएगा, जिसके बाद अपार कार्ड छात्र के डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगा.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 14:18 IST
क्या है अपार आईडी कार्ड? जानें किस तरह मिलेगा मदरसे के बच्चों को इससे लाभ