Coffee Table को देना है यूनिक लुक, तो ये एक्‍सेसरीज आज ही कर दें ऑर्डर

2 hours ago 2

एक coffee table सिर्फ़ आपकी चाय या रिमोट कंट्रोल रखने की जगह तक सीमित नहीं है. यह आपके लिविंग रूम का सेंटरपीस बनाती है. यह आपकी डेकोरेशन के लिए टोन सेट करती है, आपके पर्सनालिटी को दिखाती है, और गेस्‍ट को वेलकम करने का उम्‍दा माहौल बनाती है. लेकिन एक खाली कॉफ़ी टेबल अनइंस्पायरिंग महसूस हो सकती है, जबकि फैली हुई टेबल घर की डेकोरेशन को खराब कर सकती है. स्टाइल और फ़ंक्शनैलिटी का सही बैलेंस तलाशने में निहित है. समझदारी से चुनी गई कॉफ़ी टेबल एक्सेसरीज़ के साथ, आप इस डेली यूज की चीज को शानदार फ़ोकल पॉइंट में बदल सकते हैं.

अगर आप अपने लिविंग स्पेस को फ्रेशनेस देना चाहते हैं, तो किफायती एक्सेसरीज़ सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकती हैं. मॉर्डन, रस्टिक या एक्लेक्टिक, सही कॉफ़ी टेबल एक्सेसरीज़ आपके घर को पूरा बदलने का दम रखती हैं.ऐसे में इनपर रखने वाली एक्‍सेसरीज भी बेहद क्‍लासी होनी चाहिए. अगर आप सस्‍ती और ड्यूरेबल एक्‍सेसरीज की तलाश में हैं, तो Flipkart आपकी इच्‍छा पूरी कर रहा है. यहां से आप अपनी जेब पर अधिक बोझ डाले बिना खूबसूरत एक्‍सेसरीज खरीद सकते हैं.

ऐसे में ये ऑप्‍शन रहेंगे आपके लिए बेस्‍ट

1. DECORASIA Beautiful Handmade Antique Wooden Tray

2. Bestseller Books 9+ Combo Of Bestselling Books + Think And Grow Rich + The Psychology Of Money + Napoleon Hill + Morgan Housel 

3. GLASSBAR Glass Decorative Bowl

4. Floryn decor Scented Candles For Home Decor

5. JESAA GREENS Jade Plant, Money Plant, Snake Plant, Two Layer Bamboo Plant, Syngonium Bronze Maria Plant

6. TIED RIBBONS Ceramic Pineapple Sculpture for Table Decorative Showpiece

7. Brothers Creation Round Wood Coaster Set 

8. NAVRANG Jewellery vanity container organizer

9. Unihub Store LED Crystal Moon Lamp & Photo Frame

10. Hosley Clear Glass Tealight Holders

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article