Agency:News18Hindi
Last Updated:February 07, 2025, 12:06 IST
Cheapest Recharge Plan: SIM एक्टिवेट रखने के लिए Jio, Airtel, Vi और BSNL में से कौन सी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता रहेगा. आइये यहां इन सभी के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान पर एक नजर डालते हैं....और पढ़ें
हाइलाइट्स
- Jio का सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का है.
- Airtel का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है.
- BSNL का सबसे सस्ता प्लान 59 रुपये का है.
Sabse Sasta Recharge Wala SIM : ट्राई ने पिछले कुछ दिनों में टेलीकॉम जगत के कई नियमों में बदलाव किए हैं और टेलीकॉम कंपनियों पर उन यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लाने का दबाव बनाया है जो डेटा यूजर नहीं है. ऐसे में टेलीकॉम कीमतों में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने पिछले कई महीनों में अपने रिचार्ज प्लान अपडेट किए हैं. हालांकि Jio सबसे किफायती निजी टेलीकॉम ऑपरेटर होने का दावा करता है, लेकिन इसका न्यूनतम रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता नहीं है.
सिम को एक्टिव रखने के लिए अलग-अलग टेलीकॉम सेवाओं के रिचार्ज भी अलग-अलग हैं. ऐसे में आपके पास कोई ऐसा सिम है, जिससे आप डेटा का इस्तेमाल नहीं करते. जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ टॉकटाइम के लिए करते हैं तो पहले ये जान लीजिए कि इन सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों में से सबसे सस्ता प्लान कौन दे रहा है. यहां सभी के रिचार्ज प्लान दिए गए हैं, इन्हें कंपेयर करें और उसके आधार पर ही ये तय करें कि कौन सा रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे सस्ता रहेगा.
यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला रिचार्ज प्लान बना गेम चेंजर, मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग; Airtel और Vi के लिए बना जी का जंजाल
सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान किसका ?
Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान
Jio को अपना SIM एक्टिव रखने के लिए कम से कम 189 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 300 SMS और टोटल 2GB डेटा भी मिल रहा है. इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : Jio 200 रुपये से कम में दे रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा; 2GB डेली वाला ये सबसे किफायती प्लान मचा रहा धमाल
Airtel का सबसे सस्ता प्लान
Airtel का SIM एक्टिव रखने के लिए आपको कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 100 SMS हर दिन और टोटल 2GB डेटा मिल रहा है.
Vodafone Idea (Vi) का सबसे सस्ता प्लान
Vi अपने यूजर को लोकेशन के आधार पर अलग-अलग प्लान दे रहा है. कुछ सर्किलों में ये 99 रुपये का प्लान दे रहा है तो कुछ जगहों पर 155 रुपये का प्लान. 99 रुपये के प्लान में 15 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है और साथ ही 200MB डेटा मिल रहा है. इसमें 99 रुपये का ही टॉकटाइम मिल रहा है. इसके अलावा इसमें कोई SMS बेनेफिट नहीं है. यही प्लान कुछ जगहों पर 155 रुपये का है.
BSNL का सबसे सस्ता प्लान
BSNL का SIM एक्टिव रखने के लिए आपको 59 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेली डेटा भी मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी 99 रुपये का प्लान भी दे रही है, जो 17 दिनों के लिए वैलिड है. इसमें अनलिमिटेड कॉल है, लेकिन SMS और डेटा जैसे बेनेफिट्स नहीं हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 12:06 IST