Last Updated:February 07, 2025, 12:01 IST
क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे में एक ऐसा रूट है जो मात्र तीन किलोमीटर की दुरी तय करता है. इस दौरान यात्री ट्रेन में सिर्फ नौ मिनट रहते हैं. लेकिन इसका किराया जानकर आपको विश्वास नहीं होगा.
भारत में यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. चाहे लंबी दूरी हो या छोटी, रेलवे नेटवर्क इतनी दूर-दूर तक फैला है कि लोग बड़े आराम से ट्रेन से सफर कर लेते हैं. इंडियन रेलवे भी कोशिश करता है कि अपने यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव करवा सके. इसके लिए कई नई ट्रेन्स शुरू की जाती है. जिस ट्रेन की जैसी सुविधा होती है, उसका वैसा ही किराया होता है.
अगर कोई ट्रेन लंबी दुरी तय करती है तो उसका ज्यादा किराया होता है. डिस्टेंस के आधार पर किराया बढ़ता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भारत में एक ऐसा ट्रेन रूट है, जो मात्र तीन किलोमीटर का सफर तय करने के बदले 1255 रुपए किराया लेता है तो? शायद आप हमारी बात पर यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ये बिलकुल सच है. मात्र नौ मिनट के इस ट्रेन सफर का किराया काफी ज्यादा है. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इसके बाद भी ट्रेन का टिकट लेने के लिए ;लंबी वेटिंग लिस्ट चलती है.
टिकट के लिए होड़
जी हां, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों की. इस रूट में कई ट्रेनें चलती हैं. दोनों स्टेशन के बीच की दूरी तीन किलोमीटर है और इसे पूरा करने में नौ मिनट का समय लगता है. ट्रेन दोनों ही स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रूकती है. इन दो स्टेशन के बीच की बुकिंग के लिए लोग लंबी वेटिंग लिस्ट में दिखाई देते हैं. रूट में कई ट्रेनें चलने के बाद भी वेटिंग लिस्ट का ये हाल लोगों को हैरान कर देता है.
चुकाते हैं हजारों रुपए
ये रूट लोगों की लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. कई लोग अपने ऑफिस के लिए भी इस रूट का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनों में से एक विदर्भ एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास में इसके लिए आपको बारह सौ पचपन रुपए चुकाने होंगे. लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से टिकट बुक करवाते हैं. कुछ जिन्हें हर दिन आना-जाना करना होता है वो जनरल टिकट पर भी सफर कर लेते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 12:01 IST
देश का सबसे छोटा रेल सफर, मात्र 9 मिनट की यात्रा, किराया जान खुल जाएगा मुंह