Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 12:03 IST
ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने से लेकर, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और ओवरस्पीडिंग के भी चालान काटे गए हैं.
ट्रैफिक कार्यालय
झांसी के लोगों ने ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाने में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. झांसी समेत पूरे प्रदेश में जनवरी माह में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया था, लेकिन इस अवधि में भी लोगों ने खूब सड़क नियमों को तोड़ा. जनवरी 2025 में करोड़ों के चालान हुए. एक तरफ जहां ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट विभाग लोगों को जागरुक करने में लगा रहा. वहीं, लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे.
3 करोड़ से अधिक चालान
ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 में कुल 24 हजार 468 चालान काटे गए. इनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपए है. ट्रैफिक विभाग द्वारा 6 लाख 11 हजार के कीमत के सिर्फ 431 चालान का निस्तारण किया गया है. अभी भी 24 हजार चालान पेंडिंग हैं जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ 55 लाख है. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने से लेकर, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और ओवरस्पीडिंग के भी चालान काटे गए हैं. इनमें अधिकतर चालान शहर क्षेत्र में काटे गए हैं.
लोगों को जागरुक करने का काम जारी
जनवरी 2025 में ही ट्रैफिक विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के खूब कार्यक्रम किए गए थे. ट्रैफिक वार्डन ने भी अलग-अलग जगह लोगों को जागरुक किया. सीओ ट्रैफिक ने लोकल 18 को बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम जारी है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान कर वसूली का काम भी जारी है.
Location :
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 12:03 IST
सड़क सुरक्षा माह में भी नहीं माने झांसीवाले, खूब उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां