Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 14:24 IST
Agriculture News: मनीराम ने बताया कि 2018 में बिजली विभाग से सेवानिवृत होने के पश्चात अपने खेत पर सब्जी उगाना शुरू किया तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या मजदूर नहीं मिलने की सामने आई. उन्होंने जुगाड़ बनाना शुरू किया आ...और पढ़ें
झुंझुनूं के छोटे से गांव में तैयार हो रही मशीनों की देश भर में हो रही है सप्लाई,
झुंझुनू के छोटे से गांव छावसरी में सब्जी उगाने के लिए आधुनिक मशीन तैयार हो रही है.यहां पर तैयार होने वाली मशीनों की सप्लाई सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी दी जा रही हैं. लोकल 18 को जानकारी देते हुए मनीराम ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत अपने खुद की जरूरत के हिसाब से की है.
वह पहले बिजली विभाग में कार्यरत थे. वहां से सेवानिवृत होने के पश्चात उन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर के व्यवसायिक फसलों पर ज्यादा ध्यान दिया. वह अपने खेत पर फल व सब्जियों का उत्पादन करना उन्होंने शुरू किया. उसे दौरान उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से काफी परेशान होते थे. उन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने धीरे-धीरे छोटे-छोटे जुगाड़ बनाना शुरू किया. उन्हें जुगाड़ों से खुद की ज़रूरतें पूरी होने लगी उसके पश्चात उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर लोगों तक भी उन्होंने पहुंचना शुरू किया.
सब्जी उगाने की मशीन
मनीराम ने बताया कि 2018 में बिजली विभाग से सेवानिवृत होने के पश्चात अपने खेत पर सब्जी उगाना शुरू किया तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या मजदूर नहीं मिलने की सामने आई. उन्होंने जुगाड़ बनाना शुरू किया आज उनका जुगाड़ किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. सबसे पहले उन्होंने सब्जी लगाने के लिए बेड बनाने का एक जुगाड़ तैयार किया. फिर उस पर मार्चिंग लगाने के लिए और उसको अपडेट किया. जिसमें उन्होंने खेत में नाप के हिसाब से तैयार किया. उन्होंने खुद ही उसकी लंबाई चौड़ाई को तैयार करके एक जुगाड़ उन्होंने तैयार किया. अभी उनके पास बेड मेकिंग, मार्चिंग मशीन केवल बेड मेकर इसके अलावा कल्टीवेटर के साथ में ट्रैक्टर के पलाव तक भी उनके यहां पर तैयार किए जाते हैं.
लोहे स्टील का सामान से किया तैयार
उनके द्वारा यह मशीन तैयार करने के लिए जयपुर से लोहे स्टील का सामान लाया जाता है. एक मशीन को तैयार करने में उन्हें 6 से 7 दिन का समय लग जाता है. अभी उनके द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में तो अपनी मशीन भेजी ही जा रही हैं. इसके अलावा गुजरात महाराष्ट्र पंजाब हरियाणा इत्यादि जगहों से भी अच्छी खासी डिमांड उनके पास आ रही है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 14:24 IST
सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बनाई सब्जी उगाने की अनोखी मशीन,देशभर में हो रही सप्लाई