Last Updated:February 07, 2025, 17:41 IST
Uday Kotak Property Deal- उदय कोटक की फैमिली ने इन अपार्टमेंट्स की खरीद पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्टांप ड्यूटी और करीब 3.60 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की है.
![देश के सबसे अमीर बैंकर ने की रिकार्ड तोड़ प्रॉपर्टी डील, खरीद ली पूरी सोसायटी देश के सबसे अमीर बैंकर ने की रिकार्ड तोड़ प्रॉपर्टी डील, खरीद ली पूरी सोसायटी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Uday-Kotak-2025-02-8a3137bbe15a35c0aad26ee67af34900.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
उदय कोटक ने 2018 में भी 385 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा था.
हाइलाइट्स
- उदय कोटक ने मुंबई में 202 करोड़ रुपये में 12 अपार्टमेंट खरीदे.
- कोटक फैमिली ने 12 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की.
- लक्ज़री रियल एस्टेट में बढ़ती मांग के बीच यह डील हुई.
नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक और उनकी फैमिली ने मुंबई के वर्ली में एक शानदार सी-फेसिंग रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में 12 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. इस डील की कुल कीमत 202 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यानी उन्होंने प्रति अपार्टमेंट औसतन 16.83 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस बिल्डिंग में कुल 24 अपार्टमेंट हैं और इनमें से कुछ पहले भी कोटक परिवार खरीद चुका है. फोर्ब्स के अनुसार, उदय कोटक की नेट वर्थ 13.8 बिलियन डॉलर है.
कोटक फैमिली के खरीदे गए सभी अपार्टमेंट्स का लोकेशन वर्ली के सागर बिल्डिंग में है, जहां से अरब सागर और मुंबई कोस्टल रोड का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत 2.71 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट है, जो भारत में किसी भी रिहायशी संपत्ति की सबसे महंगी खरीद में से एक है. इससे पहले, साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड और भूलाभाई देसाई रोड पर भी 2.25 लाख रुपये और 2.09 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के रिकॉर्ड रेट पर प्रॉपर्टी बिक चुकी है.
12 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई
उदय कोटक की फैमिली ने इन अपार्टमेंट्स की खरीद पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्टांप ड्यूटी और करीब 3.60 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की है. 5 सितंबर 2024 को 1 अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन किया गया. जबकि 30 जनवरी 2025 को बाकी 11 अपार्टमेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ. इन अपार्टमेंट्स का कारपेट एरिया 173 वर्ग फुट से 1,396 वर्ग फुट के बीच है. सभी 12 अपार्टमेंट्स को मिलाकर कुल क्षेत्रफल 7,418 वर्ग फुट है.
2018 में भी प्रॉपर्टी में किया था बड़ा निवेश
यह पहली बार नहीं है जब उदय कोटक ने वर्ली में इतनी बड़ी प्रॉपर्टी डील की है. इससे पहले, 2018 में उन्होंने 385 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा था, जो पहले इंडेज विंटनर्स के कार्यकारी रंजीत चौगुले के स्वामित्व में था. दिलचस्प बात यह है कि कोटक द्वारा खरीदे गए नए 12 अपार्टमेंट्स उसी बंगले के पास ही स्थित हैं.
लक्ज़री रियल एस्टेट में बढ़ती मांग
मुंबई का लक्ज़री रियल एस्टेट मार्केट इन दिनों तेजी से उभर रहा है. साउथ और मिड मुंबई में टॉप बिजनेसमैन, कॉर्पोरेट अधिकारी और सेलिब्रिटीज लगातार हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी डील कर रहे हैं. यह नया ट्रेंड बाजार में जबरदस्त उछाल ला रहा है. उदय कोटक और उनकी फैमिली की यह डील भारत में लक्ज़री प्रॉपर्टी सेक्टर के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रही है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 17:41 IST