Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 14:30 IST
Haryana Gohana Murder: हरियाणा के सोनीपत में गोहाना मे देर रात शादी समारोह में चली गोली दूल्हे ममेरे भाई की हत्या, दूल्हा घायल दूल्हा हरियाणा पुलिस में है और मधबुन में ड्यूटी है उसकी शादी को लेकर समारोह आयोजित ...और पढ़ें
![शादी समारोह में धांय-धांय, पुलिस जवान दूल्हा हुआ घायल, मामा के बेटे की मौत शादी समारोह में धांय-धांय, पुलिस जवान दूल्हा हुआ घायल, मामा के बेटे की मौत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/haryana-police2-2025-02-03eea47c8b6db239a07d85040e1276fc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शहर थाना गोहाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- हरियाणा में शादी समारोह में गोलीबारी, दूल्हे का ममेरा भाई मारा गया.
- दूल्हा हरियाणा पुलिस में, गोली लगने से घायल.
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गोहाना. हरियाणा के गोहाना में देर रात एक शादी समारोह में गोलीबारी हुई, जिसमें दूल्हे के ममेरे भाई की हत्या हो गई और दूल्हा घायल हो गया. दूल्हा हरियाणा पुलिस में है और मधुबन में ड्यूटी करता है. उसकी शादी के लिए समारोह आयोजित किया गया था. वहां पहुंचे कुछ युवकों ने झगड़ा किया और फिर गोलियां चला दीं. दूल्हे के ममेरे भाई के शव को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया. शहर थाना गोहाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, गांव मुंडलाना के रणधीर का बेटा अजीत हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है और उसकी ड्यूटी मधुबन में है. परिवार इस समय गोहाना में पानीपत रोड के पास रहता है. गुरुवार रात को उसकी शादी के लिए समारोह चल रहा था. इसके लिए पानीपत रोड स्थित एक मैरिज पैलेस को बुक किया गया था और भोज का आयोजन किया गया. शुक्रवार को बारात जानी थी. शादी समारोह में अजीत के जानकार और रिश्तेदार खुशियां मना रहे थे.
शादी में उसके मामा का लड़का गढ़ी सिसाना का जयदीप भी आया था. रात लगभग 10:30 बजे कुछ युवक पहुंचे और झगड़ा करने लगे. इसके बाद पिस्तौल निकालकर गोलियां चला दीं. अनुज उर्फ जयदीप की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अजीत के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. दोनों को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया.
पुरानी रंजिश के चलते हमला
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने बताया कि देर रात को एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया था. इसमें नरेंद्र, सुनील और देवेंद्र के अलावा तीन से चार अन्य लोग भी शामिल थे जिन्होंने वहां आकर फायरिंग की. इस घटना में अनुज की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मौके पर चार से पांच राउंड गोलियां चली थीं.
Location :
Gohana,Sonipat,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 14:30 IST