Last Updated:February 07, 2025, 14:26 IST
Ujjain News: जिला प्रशासन स्तर पर भी टीम भेजकर जांच करवाई गई है. इस बीच खाचरौद के मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद महाराज ने भी गोशालों से गायों के गायब होने का आरोप लगाया है.
![गोशाला से गायब हो गईं 544 गाय, भागे-भागे पहुंचे अफसर, अंदर गए तो उड़ गए होश गोशाला से गायब हो गईं 544 गाय, भागे-भागे पहुंचे अफसर, अंदर गए तो उड़ गए होश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/imran-khan-love-story-2025-02-1f097573b8b5c9a0c0baf6fd74345955.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
उज्जैन को गौशाला से गायब हो गईं गाय. (सांकेतिक तस्वीर)
उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन में गोशाला से करीब 500 से अधिक गायों के गायब होने का हैरान कर देने वाला मामले का खुलासा हुआ है. शहर के श्री नंदराज गोधाम गशाला में करीब 544 गाय गायब हैं. साल 2023 के मार्च में यहां 1074 गाये रजिस्टर्ड थीं. लेकिन अब केवल 530 बची हैं. लेकिन जो गायों के लिए गो संवर्धन बोर्ड से अनुदान राशि 20 रुपये प्रतिदिन ली जा रही थी, वो 1074 गायों की लेते थे. साल 2024 के दिसंबर में पशु चिकित्सकों की एक टीम ने जांच की थी, जिसमें गायें कम पाई गई हैं.
जिला प्रशासन स्तर पर भी टीम भेजकर जांच करवाई गई है. इस बीच खाचरौद के मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद महाराज ने भी गोशालों से गायों के गायब होने का आरोप लगाया है. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा के संतों व नागा साधुओं के साथ में 23 जनवरी 2025 को गायों को श्रद्धांजलि देके हुए खाचरौद में ही मुंडन करवाकर अपना विरोध दर्ज भी करवाया. उनकी तरफ से कहा गया है कि हम शासन-प्रशासन से लगातार जांच की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि इस गोशाला की स्थापना लेकोड़िया गांव में 1998 में हुई थी. गोशाला के पूर्व अध्यक्ष गोकुल सिंह ने कहा कि उन्होंने मार्च 2023 में गोशाला का प्रभार दिया था, तब कोई हिसाब बाकी नहीं था. मौजूदा अध्यक्ष राजेश वनवट और सचिव मदन सिंह 544 ज्यादा गायों की गोशाला में दिखाकर पैसा ले रहे हैं, जो कि करीब 76,32 लाख रुपये है. वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने कहा कि गोशाला के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष को नोटिस जारी किए जाने के साथ ही गायों की संख्या ज्यादा दर्ज होने के मामले में भी नोटिस जारी किया जा रहा है. गोशाला में गाय कम नहीं हुई है.
First Published :
February 07, 2025, 14:26 IST
गोशाला से गायब हो गईं 544 गाय, भागे-भागे पहुंचे अफसर, अंदर गए तो उड़ गए होश