Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 16:59 IST
जालोर के एक ऐसे जुनूनी व्यक्ति जिसने अपनी लगन और क्रिएटिव सोच से ऐसा आविष्कार किया, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. सिर्फ 7वीं कक्षा तक पढ़े इस व्यक्ति ने बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के घर पर ही यूट्य...और पढ़ें
जालोर के जुनूनी इनोवेटर की उड़ान....
हाइलाइट्स
- जालोर के शक्तिदान राव ने घर पर बनाई पैराग्लाइडिंग मशीन.
- यूट्यूब से सीखा और हरियाणा में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली.
- मात्र ₹1500 में पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग राइड का मिल रहा अनुभव.
जालोर. अगर जज्बा हो, तो किसी भी उड़ान को हकीकत बनाया जा सकता है. जालोर के 44 वर्षीय शक्तिदान राव ने अपनी मेहनत और जुनून से ऐसा कमाल कर दिखाया, जो बड़े इंजीनियर भी सोच नहीं सकते. सिर्फ 7वीं कक्षा तक पढ़े इस व्यक्ति ने घर पर ही पैराग्लाइडिंग पैराशूट और मशीन तैयार कर ली.
जालौर के शक्तिदान राव ने लोकल 18 को बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब हर कोई घर में कैद था, तब उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का वीडियो देखा. इन वीडियो से प्रेरित होकर उन्होंने खुद की उड़ान मशीन बनाने का सपना देखा. सीमित संसाधनों के बावजूद, उन्होंने घर पर ही अपने प्रयोग शुरू किए और आखिरकार एक सफल पैराग्लाइडिंग मशीन तैयार कर ली…लेकिन यह सफर यहीं नहीं रुका. उन्होंने हरियाणा जाकर प्रोफेशनल पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग ली और वहां से सीख कर अपने उपकरणों को और उन्नत किया. 5 लाख की लागत से नई मशीनें और उपकरण मंगवाए और 7 से 8 लाख की लागत में अपनी खुद की पैराग्लाइडिंग मशीन तैयार कर डाली.
चार साल की मेहनत और जुनून का मिला फल
शक्तिदान ने पहले घर पर ही एक ऐसी मशीन बनाई, जिसकी सफल उड़ान के बाद उन्होंने हरियाणा जाकर ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने पैराग्लाइडिंग की बारीकियों को समझा और अपने अनुभव को और निखारा. इसके बाद, उन्होंने अलग-अलग जगहों से अलग-अलग मशीनें और उपकरण मंगवाए और लगातार चार साल की मेहनत के बाद एक पूरी तरह से सुरक्षित पैराग्लाइडिंग पैराशूट तैयार किया.
सिर्फ ₹1500 में भर सकते हैं उड़ान
आज उनका पैराग्लाइडिंग उपकरण स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के बीच काफी चर्चित. ये सिर्फ खुद उड़ान नहीं भर रहे, बल्कि लोगों को भी मात्र 1500 रुपये में पैराग्लाइडिंग राइड का रोमांचक अनुभव दे रहे हैं, जालोर के आसमान में अब हर कोई उड़ने का सपना पूरा कर सकता है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 16:59 IST