Last Updated:February 02, 2025, 20:17 IST
Delhi Chunav Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला जाना है. इससे पहले विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- आप प्रत्याशी राखी बिड़लान ने चुनावी हलफनामे में चौंकाने वाली बात कही है
- आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़लान को मादीपुर विधानसभा सीट से उतारा है
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को काउंटिंग होनी है
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे स्टार प्रचारक अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं. इस बीच, चुनावी हलफनामे को लेकर एक दिलचस्प कहानी सामने आई है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़लान ने अपने इलेक्शन एफिडेविट में ऐसी बात का उल्लेख किया है, जो अपने आप में अनूठा है. उनके इस वादे को जानकर हर कोई हैरान है. आप ने राखी बिड़लान को मादीपुर से चुनाव मैदान में उतारा है.
राखी बिड़लान ने इलेक्शन एफिडेविट में कुछ लिखा है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. मादीपुर से AAP उम्मीदवार राखी बिड़लान ने अपने चुनावी हलफनामे में काफी दिलचस्प बातें कही हैं. उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं 1 साल में अपने वादों को पूरा करने में असफल रही, तो मैं न केवल पद से इस्तीफा दूंगी, बल्कि सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं का त्याग भी कर दूंगी.’ उनके इस हलफनामे की हर तरफ चर्चा हो रही है. विपक्ष से लेकर आम जनता तक इससे हैरानी में हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 20:17 IST