नई दिल्ली. अडाणी के शेयरों में गिरावट से सबसे ज्यादा कमाने वाले निवेशक साबित हुए हैं राजीव जैन. राजीव जैन के नेतृत्व वाले GQG पार्टनर्स, जो ऑस्ट्रेलिया के बाजार में लिस्टेड है, इस कंपनी के शेयरों ने गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार को जोरदार वापसी की और 15.5% की बढ़त के साथ AUD (ऑस्ट्रेलियन डॉलर) 2.46 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. इससे पहले गौतम अडानी और समूह के अन्य के अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में लगे घूसखोरी के आरोप के बाद GQG के स्टॉक में 19.3% की गिरावट आई थी, लेकिन दूसरे ही दिन शेयरों में रिकवरी आ गई. शेयरों की कीमत में यह तेजी कंपनी के बायबैक की घोषणा के बाद आई. आइये आपको बताते हैं कौन हैं राजीव जैन और अडानी ग्रुप के साथ उनके किस तरह के व्यावसायिक रिश्ते हैं.
पिछले साल खरीदे थे अडानी के शेयर
राजीव के नेतृत्व वाले GQG पार्टनर्स ने पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह में सबसे पहले हिस्सेदारी ली थी. अडानी समूह की छह कंपनियों का राजीव जैन की अगुवाई वाले जीक्यूजी पार्टनर्स ने निवेश कर रखा है. 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान GQG Partners छह कंपनियों में 1.5% से 2% के बीच हिस्सेदारी थी.
अडाणी समूह पर आरोपों को लेकर क्या कहा
GQG ने ऑस्ट्रेलियन एक्सचेंज को भेजे अपने बयान में कहा कि वे न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी अटॉर्नी और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा गौतम अडानी और अडानी ग्रुप के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की निगरानी कर रहे हैं.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने कहा, “हम अपने पोर्टफोलियो निर्माण दिशा-निर्देशों के अनुसार, वे विविध निवेश करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके ग्राहकों की 90% से अधिक संपत्तियां अडानी ग्रुप से असंबंधित कंपनियों में निवेशित हैं.
Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani, Stock marketplace today
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:11 IST