Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 04, 2025, 08:19 IST
Jharkhand AQI Update: झारखंड के शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) के अनुसार जमशेदपुर और धनबाद के आंकड़े में क्रमशः 6 और 2 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, रांची के आंकड़ा में 11 अंकों की कमी आई है. दूषित हवा के...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रांची में प्रदूषण का स्तर 11 अंक कम हुआ
- जमशेदपुर का AQI 166, धनबाद का 156 दर्ज हुआ
- घर से बाहर मास्क का उपयोग आवश्यक
रांची. झारखंड के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) की ताजा रिपोर्ट में कहीं प्रदूषण का स्तर बढ़ा है तो कहीं कम होता दिख रहा है. लोह नगरी जमशेदपुर और धनबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जबकि रांची में AQI का आंकड़ा कम हुआ है. दूषित हवा के मामले में जमशेदपुर टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. तीनों शहरों का AQI 150 के पार रहने वाला है.
रांची की हवा सबसे दूषित
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में रांची में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 164, जमशेदपुर का 160 और धनबाद का 154 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो जमशेदपुर में सबसे अधिक 166, धनबाद में 156 और रांची में 153 रहने की संभावना है. ऐसे में घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है.
घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 08:19 IST