Agency:News18India
Last Updated:February 04, 2025, 11:27 IST
पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि 56 इस्लामिक राष्ट्र और विपक्षी पार्टियां मिलकर कुंभ को बदनाम करने में लगी हुई है. यह संत अविमुकतेश्वरानंद विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं.
हाइलाइट्स
- दिनेश फलहारी ने सीएम योगी को खून से लेटर लिखा.
- दिनेश फलहारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर करने की अपील की.
- दिनेश फलहारी ने सीएम योगी को हिंदू ह्रदय सम्राट बताया.
प्रयागराजः महाकुंभ को लेकर एक तरफ जहां उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में संत दिनेश फलहारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को को अपने खून से पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने पोस्ट किया. अपने लेटर में उन्होंने अपील की है कि शंकराचार्य अविमुकतेश्वर सरस्वती को महाकुंभ से बाहर की जाए. दिनेश फलहारी ने आरोप लगाया कि यह चांदी के सिंहासन पर बैठकर सरकारी सुविधा लेकर विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पत्र में लिखा कि जब तक योगी जी हैं, तब तक ही हिंदू सुरक्षित हैं, हम इनको खोना नहीं चाहते हैं.
पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि 56 इस्लामिक राष्ट्र और विपक्षी पार्टियां मिलकर कुंभ को बदनाम करने में लगी हुई है. यह संत अविमुकतेश्वरानंद विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पत्र में लिखा, ‘सभी तेरह अखाड़े ने इनका विरोध करना शुरू कर दिया है और कहा कि हिंदुओं के हृदय सम्राट हैं योगी आदित्यनाथ. इनको इस्तीफा नहीं देने देंगे. इन्होंने तब इस्तीफा नहीं मांगा जब राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं. हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया, उनसे इस्तीफ़ा क्यों नहीं मांगा शंकराचार्य ने.’
आपको बता दें कि यह वही दिनेश फलहारी हैं, जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद नहीं हट जाती तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. इस वजह से ये तब से अब तक फल पे जिंदा है, जिस वजह से इनका नाम दिनेश फलहारी पड़ा.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 11:27 IST
'हिंदू ह्रदय सम्राट हैं वो...' खून से फलहारी बाबा ने लिख दी CM योगी को लेटर