सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अलग नजर आ ही जाता है। आप जितनी बार सोशल मीडिया पर जाएंगे और जितनी बार स्क्रोल करेंगे, आपको बार कुछ न कुछ पोस्ट नजर आएगा और उन्हीं पोस्ट में कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जो आपका ध्यान खींच लेते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स, ये तीन ऐसे प्लेटफॉर्म पर हैं जहां अधिकतर लोगों का अकाउंट है और वो समय भी बिताते हैं। आप भी शायद इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि यहां कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। लड़ाई, स्टंट, जुगाड़ के साथ मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी एक मजेदार वीडियो ही वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स अपने हाथ में अंडे की ट्रे लेकर जा रहा है। उसके साथ एक दूसरा शख्स भी जा रहा है। अचानक एक शख्स जो पहले से सड़क के किनारे खड़ा है, वो अंडे की ट्रे से एक अंडा निकालकर हवा में उछाल देता है। अब अंकल उस एक अंडे को बचाने के लिए पूरी ट्रे को छोड़ देते हैं। अब वो एक अंडा तो बच जाता है मगर ट्रे के नीचे गिरने से कई अंडे टूट गए होंगे। अब ऐसा सच में हुआ है या फिर मजाकिया तौर पर वीडियो को बनाया गया है, यह तो नहीं बता सकते हैं मगर वीडियो को देखने के बाद आपको हंसी जरूर आएगी।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheBest_Viral नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। मगर वीडियो के कैप्शन में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो कब और कहां का है, केवल हंसने वाली इमोजी को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार 500 से अधिक लोगों ने देख लिया है।
ये भी पढ़ें-
एक बिहारी 100 पर भारी! गमछे से किया ऐसा जुगाड़ कि हो गया वायरल, लोगों ने भी किया रिएक्ट
महाकुंभ जाम का असली मजा यही उठा रहे हैं, बस की छत पर बैठकर जो किया उसे आप भी देखें