Last Updated:February 04, 2025, 11:23 IST
Indian Railway Income : भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ साल से काफी बदलाव किया है और अब उसका असर कमाई के रूप में सामने आ रहा है. रेल मंत्री ने अनुमान लगाया है कि अगले वित्तवर्ष में भारतीय रेलवे की सिर्फ यात्रियों से...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारतीय रेलवे की यात्री कमाई 92,000 करोड़ होगी.
- रेलवे की कुल कमाई 3 लाख करोड़ से अधिक होगी.
- अगले 3 साल में 350 नई ट्रेनें चलेंगी.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में पिछले कुछ साल से जारी बदलावों का असर अब बंपर कमाई के रूप में दिखना शुरू हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि अगले वित्तवर्ष में रेलवे की कुल कमाई 3 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंच जाएगी, जिसमें से 92 हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ यात्रियों से ही मिलने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच एसी ट्रेनों की मांग बढ़ रही है और वंदे भारत जैसी प्रीमियम क्लास की ट्रेनों के आने के बाद कमाई का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
रेल मंत्री के अनुसार, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व वित्तवर्ष 2025-26 में यात्री और माल ढुलाई से मिलाकर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. यह चालू वित्तवर्ष 2024-25 में होने वाली कुल कमाई से 8.2 प्रतिशत अधिक होगी. उन्होंने कहा कि एक वित्तवर्ष में 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व पार करके भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा.
यात्रियों से कमाई में बंपर इजाफा
रेल मंत्री ने कहा कि जहां भारतीय रेलवे की यात्री खंड से कमाई 2025-26 में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 92,800 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. वहीं, माल ढुलाई खंड से राजस्व सालाना केवल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,88,000 करोड़ रुपये हो सकता है. भारतीय रेलवे 2024-25 में 1.6 अरब टन माल ढुलाई करेगी, जो 2025-26 में और भी बढ़ बढ़ने का अनुमान है.
790 करोड़ यात्री करें सफर
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे की यात्री संख्या 2024-25 और 2025-26 में COVID से पहले के स्तर से कम रहने की संभावना है. बावजूद इसके भारतीय रेलवे का लक्ष्य FY26 में लगभग 790 करोड़ यात्रियों को ले जाने का है. पहले नौ महीनों में FY25 में यात्री यातायात लगभग 570 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा है. वित्तवर्ष 2019-20 में देखें तो 808.6 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था. रेलवे ने 2024-25 में लगभग 830 करोड़ यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य रखा है, जो फिलहाल मुश्किल लग रहा है.
3 साल में 350 नई ट्रेनें चलाएंगे
रेल मंत्री का कहना है कि 2025-26 के बजट के हिस्से के रूप में 4.6 लाख करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. भारतीय रेलवे अगले तीन वर्षों में 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत ट्रेनें और 200 वंदे भारत ट्रेनें तैयार करेगा. मंत्री ने यह भी बताया कि 2025-26 के बजट के हिस्से के रूप में 17,500 गैर एसी जनरल कोचों के उत्पादन को मंजूरी दी गई है. 2024-25 में लगभग 1,4000 गैर एसी जनरल कोचों का उत्पादन किया गया है. शेष गैर एसी जनरल कोचों का उत्पादन अगले कुछ वर्षों में किया जाएगा.
कौन भरेगा रेलवे का खजाना
रेलवे ने 2025-26 में एसी3 टियर यात्रियों से सबसे ज्यादा लगभग 37,115.32 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है, जो 2024-25 में इस श्रेणी से हुई 30,088.59 करोड़ रुपये से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है. वहीं, स्लीपर क्लास यात्रियों से होने वाली कमाई 2025-26 में लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 16,508.55 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इस श्रेणी से 2024-25 में 15,597.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. एसी चेयर कार श्रेणी से 5,626.01 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रख रहा है, जो 2024-25 में 4,280.55 करोड़ था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 11:23 IST