वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आरोग्य योजना पर रिसर्च किया गया है. बीएचयू के सामाजिक समाज अध्ययन केंद्र के सीनियर रिसर्च असिस्टेंट दशरथ कुमार शर्मा ने यह शोध किया है. बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में इस योजना के 100 लाभर्थियों से बातचीत के आधार पर 450 पन्ने के इस विस्तृत रिसर्च को पूरा किया है. इस रिसर्च में जन आरोग्य योजना के फायदों के साथ इसमें कहां-कहां खामियां है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है इसपर सुझाव भी दिए गए हैं.
लोकल 18 से बातचीत में दशरथ कुमार शर्मा ने बताया कि इस शोध में बीएचयू अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराए गए 2800 लोगों की सूची से 100 लाभर्थियों का चुनाव रैंडम सैंपलिंग के जरिए किया गया. उन सभी लाभर्थियों से इस योजना से जुड़े 104 सवाल पूछे गए थे. उन्ही सवालों के जवाब के आधार पर इस रिसर्च को पूरा किया गया है.
रिसर्च में लगा इतना समय
इस रिसर्च के फाइंडिंग रिपोर्ट्स को समराइज कर दशरथ इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे. इस रिसर्च को पूरा करने में कुल 4 साल 10 महीने का समय लगा है. दशरथ ने बताया कि बीएचयू अस्पताल में इस योजना से 3 राज्यों के मरीजों को सीधा फायदा मिला है. इसमें यूपी, बिहार और झारखंड के मरीज शामिल हैं.
10 लाख हो कवर सीमा
रिसर्च के दौरान में यह बात सामने आई है कि इस योजना मिलने वाले 5 लाख रुपए के हाउस होल्ड कवर की सीमा को बढ़ाना चाहिए. इसे 10 लाख रुपए करना चाहिए. इसके अलावा इस योजना के क्रियान्वयन में भी थोड़े सुधार की गुंजाइश है. इस योजना के तहत बनाए गए वेलनेस सेंटर में भी सुधार की जरूरत है. उसे ग्लोबलाइज सिस्टम के जरिए ऑपरेट करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सकें.
Tags: Local18, PM Modi, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:36 IST