19 जनवरी को पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18 का फिनाले है।दर्शकों को अब इस सीजन के विनर का इंतजार है। अब इस शो में सिर्फ टॉप 6 कंटेंस्टेंट्स बचे हैं जिनमें अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी हैं। चुम दरांग के गेम को दर्शकों ने खूब पसंद किया इस वजह से वो अब फिनाले की रेस में पहुंच चुकी हैं। चुम सिर्फ अपने धमाकेदार गेम प्लान की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी ड्रेसिंग और फैशन स्टेटमेंट से भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी स्टाइलिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खासकर, लड़कियां उनकी ऑउटफिट की दीवानी हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चूम दरांग के कुछ बेहतरीन ऑउटफिट लुक्स लेकर आए हैं जिसे आप भी रिकक्रिएट कर सकती हैं। तो, चलिए देखते हैं चूम के बेहतरीन लुक्स
बनारसी सिल्क पर्पल लहंगा
बनारसी सिल्क के पर्पल लहंगे में ये नार्थ ईस्ट की बाला किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही हैं। अगर आपको ट्रेडिशनल फंक्शन में लहंगा पहनना है तो आप चूम की तरह ऐसा लहंगा पहन सकती हैं। पर्पल लहंगे के साथ हरे रंगा का दुपट्टा बेहद फब रहा है।
इंडो वेस्टर्न लहंगा:
अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक चाहिए जिसमें आप मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों टच दे सकें तो चूम की तरह बेज़ कलर का यह लहंगा ट्राई कर सकती हैं।नेट दुपट्टे के साथ स्नैक स्टाइल नेकलेस ने इस लुक में चार चाँद लगाया है।अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए आप चूम की तरह शीर मेकअप करें।