फाइल तस्वीर
पटना. कार्तिक पूर्णिमा के बाद अब बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह में घना कोहरा जबकि रात के तापमान में लगातार गिरावट शुरू हो गई है. पछुआ हवा की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. इस वजह से लोगों में ठंडापन महसूस हो रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान रात के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही आज 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 07 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार बिहार में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में 2-3°C की क्रमिक गिरावट होने का पूर्वानुमान है. अगले दो दिनों के दौरान हिमालय के तराई वाले जिलों में सुबह के समय बेहद घना कुहासा जबकि उससे सटे जिलों में मध्यम स्तर का कुहासा रहने का पूर्वानुमान है. शेष जिलों में हल्के स्तर का कुहासा देखने को मिल रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि आज से पूरे बिहार में सुबह के कुहासा देखने को मिलने वाला है.
ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी
आज यानी 16 नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में मध्यम स्तर से घने स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान का हाल जान लीजिए
आज बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32°C जबकि रात का न्यूनतम तापमान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में 14°C से 16°C के बीच दर्ज होने का पूर्वानुमान है. शेष सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रह सकता है.
सीजन का सबसे कम तापमान हुआ दर्ज
15 नवंबर को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 14.5°C दर्ज किया गया. इस सीजन का यह अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा जमुई का 15.2°C, औरंगाबाद का 15.4°C, अरवल का 15.6°C, मोतिहारी का 15.8°C, गया का 16.5°C, बक्सर का 16.3°C, सासाराम का 16.1°C, छपरा का 16.2°C और वैशाली का 16.7°C रिकॉर्ड किया गया.
पॉल्यूशन का भी हाल जान लीजिए
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 15 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक हाजीपुर का AQI सबसे अधिक 341 दर्ज किया गया जो रेड जोन के दायरे में आता है. इसके अलावा सहरसा का 298, पटना का 249, राजगीर का 240, मुजफ्फरपुर का 218, बक्सर का 222, मुंगेर का 224, किशनगंज का 208, अररिया का 230, समस्तीपुर का 205 दर्ज किया गया जो ऑरेंज जोन के दायरे में आता है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 06:37 IST