Last Updated:February 08, 2025, 06:18 IST
shahdara Seat Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शाहदरा सीट से आप के जीतेंद्र सिंह शंटी का मुकाबला बीजेपी के संजय गोयल और कांग्रेस के जगत सिंह से है. देखना है कि आप का प्रत्याशी बदलने की रणनीत...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शाहदरा सीट पर आप के जीतेंद्र सिंह शंटी का मुकाबला बीजेपी के संजय गोयल से है।
- कांग्रेस ने इस बार जगत सिंह को शाहदरा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
- नतीजे आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएंगे कि सत्ता की चाबी किसके पास जाएगी।
Shahdara Seat Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत का सेहरा किसके सिर बंधा, इसका रुझान अगले कुछ मिनटों में आना शुरू हो जाएंगे. दोपहर होते होते यह स्पष्ट हो जाएगा कि सत्ता की चाभी किसको मिलती है. वहीं, जहां तक शाहदरा विधानसभा सीट की बात है तो इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्त होने वाला है. क्योंकि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रहे राम निवास गोयल को टिकट नहीं दिया है.
आम आदमी पार्टी ने इस बार उस शख्स को अपनी तरफ से चुनावी दंगल में उतारा है, जिसके कभी इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को जीत दिलाई थी. जी हां, इस बार शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रहे जीतेंद्र सिंह शंटी आम आदमी का परचम लहराने के लिए मैदान में उतरे हैं. वहीं, बीजेपी ने बीते चुनावों में राम निवास गोयल को कड़ी टक्कर देने वाले संजय गोयल को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, कांग्रेस ने भी इस बार अपना उम्मीदवार बदल दिया है.
अभी तक, इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे डॉ. नरेंद्र इस सीट से चुनाव लड़ते आए थे. इस बार, कांग्रेस ने शाहदरा विधानसभा सीट से जगत सिंह को चुनाव में उतारा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को कभी अपना कहने वाला सिपाही आम आदमी पार्टी का परचम लहरा पाता है या फिर बीजेपी के संजय गोयल सभी समीकरणों को ध्वस्त कर आगे निकलने में कामयाब हो जाते हैं.
2013 में बीजेपी का था इस सीट पर कब्जा
2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो शाहदरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में जितेंद्र सिंह शंटी ने कुल 45364 वोट हासिल किए थे, जो कुल हुए मतदान का करीब 42. 96 फीदसी था. दूसरे पायदान पर कांग्रेस के उम्मीदवार और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे डॉ नरेंद्र नाथ थे. डॉ. नरेंद्र नाथ को इस चुनाव में करीब 30247 वोट मिले थे, जो कुला वोटिंग का करीब 28.64 फीसदी था. वहीं, 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे पायदान पर थी. आम आदमी पार्टी ने इन चुनाव में बलबीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्हें करी 23512 वोट मिले थे.
2015 के चुनाव में आप ने मारी थी बाजी
2013 में मिली हार से सीख लेते हुए आम आदमी पार्टी ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बदल दिया था. इस बार, आम आदमी पार्टी ने राम निवास गोयल को शाहदरा से अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि, बीजेपी और कांग्रेस ने क्रमश: जीतेंद्र सिंह शंटी और डॉ. नरेंद्र नाथ पर एक बार फिर अपना भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया था. आम आदमी पार्टी का यह दाव काम आया और पार्टी की लहर का फायदा भी मिला. राम निवास गोयल चुनाव जीत गए और सरकार गठन के बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद से आसीन किया गया. इस चुनाव में राम निवास गोयल ने कुल 58523 वोट हासिल कर करीब 49.53 फीसदी मतदाताओं को अपने पाले में किया था.
2020 में बरकरार रही आप की बादशाहत
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राम निवास गोयल पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं बीजेपी ने बीते चुनाव में हार का सामना करने वाले जीतेंद्र सिंह शंटी का टिकट काट कर संजय गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, 2020 में कांग्रेस ने एक बार फिर डॉ. नरेंद्र नाथ को टिकट दिया. इस चुनाव में आम आदमी की बादशाहत बरकार रखने में कामयाब रही. इस बार राम निवास गोयल ज्यादा मजबूत होकर सामने आए और पिछले बार की अपेक्षा अधिक वोट हासिल किए. बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत करीब पांच फीसदी से अधिक बढ़ा, लेकिन यह बढ़त जीत में तब्दील नहीं हो सकी. संजय गोयल 56809 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर रहे. वहीं डॉ. नरेंद्रनाथ को सिर्फ 4474 वोटों से संतोष करना पड़ा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:18 IST