Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 09:11 IST
Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने 2018 में पहली बार सागर में दिव्य दरबार लगाया था. तब वह यहां एक कुटिया में बैठते थे. बाद में फेमस होने पर यहां आना कम कर दिया तो भक्त ने अनोखा काम कर दिया जानें...और पढ़ें
सागर में धीरेंद्र शास्त्री की कुटिया.
हाइलाइट्स
- धीरेंद्र शास्त्री ने 2018 में सागर में पहली बार दिव्य दरबार लगाया
- यहां बागेश्वर बाबा के आना-जाना कम करने के बाद भक्त ने किया ये
- अब इस कुटिया में लगती है भक्तों भीड़, धीरेंद्र शास्त्री भी आते हैं
सागर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. जहां पर भी उनकी कथाएं होती हैं, वहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. कई एकड़ में पंडाल लगता है. लेकिन, आज से महज 6 साल पहले तक वह एक कमरे में दरबार लगाते थे. वहीं पर्चा बनाते थे, समस्याएं सुनते थे, समाधान बताते थे.
साल 2018 में पहली बार उन्होंने सागर में अपना दिव्या दरबार सजाया था, जहां उन्होंने दरबार लगाया था. आज उस जगह को मंदिर के जैसा पूजा जाता है. यहां पर उनकी गद्दी लगी हुई है. जिस पर हनुमानजी महाराज विराजमान हैं. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री की भी तस्वीर रखी हुई है. नीचे चरण पादुकाएं हैं.
सागर आने पर यहां जरूर आते हैं
बागेश्वर सरकार के भक्तों द्वारा इस कुटिया को उन्हीं के लिए समर्पित कर दिया गया है. इसे बागेश्वर धाम निवास का नाम दिया गया है. उनके द्वारा एक ब्राह्मण पुजारी को भी लगाया गया है, जो सुबह-शाम पूजा अर्चना करने और राम नाम का जाप करने के लिए आते हैं. श्रद्धालु का यह भी दवा है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर जब भी सागर आते हैं, तो इस कुटिया में जरूर आते हैं. चाहे वह 2 मिनट के लिए ही आएं.
2018 में पहली बार सागर में दरबार लगाया
दरअसल, सागर के बाघराज वार्ड में छत्रसाल कॉलोनी है, जहां बागेश्वर धाम सरकार के भक्त रजनीश विश्वकर्मा द्वारा साल 2018 में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दरबार लगाने के लिए बुलाया गया था. यहां पर उन्होंने दिव्या दरबार सजाया था. कई लोगों का पर्चा बनाया था. इसके बाद साल 2020 तक दरबार लगाने के लिए आते रहे. लेकिन जैसे-जैसे उनकी ख्याति बढ़ी तो यहां आना कम होता गया. लेकिन, रजनीश विश्वकर्मा के लिए इस कॉलोनी में पीएम आवास योजना के तहत जो अपार्टमेंट अलॉट हुआ था, उसको उन्होंने बागेश्वर धाम के नाम ही कर दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री के नाम कर दिया आवास
रजनीश ने बाकायदा इसके लिए बागेश्वर धाम निवास के नाम से कॉलोनी के बाहर साइन बोर्ड लगवाया है. जहां पर वह कुटिया है, उसके बाहर भी बागेश्वर धाम निवास लिखवाया है. रजनीश विश्वकर्मा तो मोती नगर चौराहे के पास रहते हैं, लेकिन वे किसी मंदिर की तरह रोजाना अपने घर से करीब 5 किलोमीटर दूर इस गद्दी के दर्शन करने और प्रणाम करने के लिए पहुंचते हैं.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 09:11 IST
कभी इस कुटिया में दिव्य दरबार लगाते थे धीरेंद्र शास्त्री, जब आना कम किया तब...