Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 09:05 IST
माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीली कौड़ियों को लेकर एक लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के चरणों में रखना चाहिए. उसके बाद इसे तिजोरी अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन वृद्धि और आर्थिक स्थिरता प्रदान होत...और पढ़ें
पूर्णिमा
अयोध्या: सनातन धर्म में पूर्णिमा की तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. प्रत्येक महीने पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाता है. पूर्णिमा तिथि के दिन जगतपति भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना का विधान है. इसके अलावा, पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान भी किया जाता है और दान पुण्य भी किया जाता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार इस दिन पूजा आराधना और दान पुण्य करने से विशेष प्रकार के फल की प्राप्ति भी होती है. इस अवसर पर लोग व्रत भी रहते हैं और गंगा में स्नान करते हैं. साथ ही भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन भी करते हैं, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि माघ पूर्णिमा कब है और इस दिन कौन सा खास उपाय करना चाहिए.
कब है पूर्णिमा
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष माघ पूर्णिमा 11 फरवरी की शाम 6:55 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी की शाम 7:22 तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 12 फरवरी को पूर्णिमा तिथि मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति भी होती है.
माघ पूर्णिमा के दिन प्रात काल में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. देवी लक्ष्मी को एक चौकी पर स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करनी चाहिए. घी का दीपक अर्पित करना चाहिए और श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक बढ़ाएं दूर होती हैं.
पीपल के वृक्ष की करनी चाहिए पूजा
हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को विशेष महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि इस वृक्ष में भगवान विष्णु, भगवान शंकर और ब्रह्मा का वास होता है. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित के करने के साथ उसमें दूध मिलाकर अर्पित करना चाहिए. शाम के समय दीपक अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी तरह के समस्याओं से निदान भी मिलता है.
माता लक्ष्मी की करें पूजा
माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीली कौड़ियों को लेकर एक लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के चरणों में रखना चाहिए. उसके बाद इसे तिजोरी अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन वृद्धि और आर्थिक स्थिरता प्रदान होती है.
माघ पूर्णिमा पर करें दान
इसके अलावा हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा पर दान का भी विधान है. इस दिन जरूरतमंद लोगों को अन्य वस्त्र गुण तिल और कंबल का दान करना चाहिए ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.
Location :
Mathura,Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 09:04 IST
जानिए कब है माघ पूर्णिमा, इन अचूक उपाय से सालों रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा