Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 09:11 IST
Vivo जल्द ही जबरदस्त डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा सिस्टम के साथ अपना Vivo X200 Ultra फोन ला सकता है. जानिये इस फोन के लॉन्चिंग से लेकर संभावित कीमत और स्पेसिफकेशन तक के बारे में.
![200MP कैमरा, 6.8 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले; कुछ ऐसा होगा Vivo X200 Ultra 200MP कैमरा, 6.8 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले; कुछ ऐसा होगा Vivo X200 Ultra](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/vivo-x200-1-2025-02-65567a7e8cbd70dda6420b453edba7ea.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
vivo x200 फोन में फ्लैगशिप फीचर होंगे.
हाइलाइट्स
- Vivo X200 Ultra में 200MP कैमरा होगा.
- फोन में 6.8 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले होगी.
- Vivo X200 Ultra अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है.
नई दिल्ली. अगर आप Vivo स्मार्टफोन लवर हैं तो आपके लिए एक जोरदार खबर है. वीवो एक नया हैंडसेट लाने जा रहा है, जिसका नाम Vivo X200 Ultra होगा. इस फोन के बारे में अफवाह है कि इसमें पतले बेजल्स के साथ 6.8 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले होगी और इसके किनारे कर्व्ड होंगे. यानी आपको इस फोन में प्रीमियम विजुअल एक्सपीरिएंस होने वाला है. LTPO टेक्नोलॉजी की वजह से रिफ्रेश रेट अच्छी होने की उम्मीद है. इससे बैटरी की एफिशिएंसी भी बेहतर होगी.
फोन के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये साल 2025 के बेस्ट कैमरा फोन में से एक होगा. फोन में 200MP का पेरीस्कोप लेंस होने की अफवाह है. Vivo X200 Ultra में प्रो लेवल का कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है. लीक्स के अनुसार फोन में कुछ इस तरह का कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा:
यह भी पढ़ें : iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया
2025 के बेस्ट कैमरा फोन में से एक
लीक्स के अनुसार इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (1/1.28 इंच सेंसर) होगा. इसके साथ एक 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर (1/1.28 इंच सेंसर) होगा. इसके अलावा 200MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा (1/1.4 इंच सेंसर) होने वाला है.
Vivo X200 Ultra साल 2025 के बेस्ट कैमरा फोन में से एक होगा. खासतौर से ये लो लाइट में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा और इसमें लॉन्ग रेंज जूम कैपसिटी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : ₹30,000 से कम दाम में मिल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत चिपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की उम्मीद है, जो इसे पावरफुल डिवाइस बनाएगा. फोन में 24GB तक LPDDR5X RAM होगा. 2TB UFS 4.0 तक इंटरनल मेमोरी होगी. यानी इस फोन पर आप गेमिंंग से लेकर मल्टीटास्क और हेवी वर्कलोड वाले काम कर सकते हैं.
6000mAh की बैटरी और सुपर-फास्ट चार्जिंंगसपोर्ट
Vivo X200 Ultra को लेकर ये भी अफवाह है कि इस फोन में 6000mAh की बैटरी हो सकती है. यानी एक बार फुल चार्ज हो जाने पर ये फोन पूरे दिन आसानी से चल सकता है. फोन के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा. यानी इस सेगमेंट का या सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन में से एक होगा.
कब लॉन्च होगा Vivo X200 Ultra ?
ये फोन IP68/IP69 सर्टिफिकेट के साथ आ रहा है, इसका मतलब ये हुआ कि ये धूल और पानी से बचाव करेगा. इसके लॉन्च के बारे में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ये भारत में पहले लॉन्च न होकर ग्लोबल लेवल पर अप्रैल 2025 में लॉन्च हो. इसी समय पिछले साल Vivo ने अपना X100 Ultra हैंडसेट लॉन्च किया था. अगर ये अफवाह सही होते हैं तो ये डिवाइस Samsung, Apple और Xiaomi के फ्लैगशिप फोन को टक्कर देगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 09:11 IST