BPSC ने 70वीं CCE परीक्षा की बदली डेट, अब इस दिन होगी आयोजित, पढ़ें यहां डिटेल

2 hours ago 1
BPSC 70th CCE परीक्षा की डेट बदल गई है. BPSC 70th CCE परीक्षा की डेट बदल गई है.

BPSC 70th Exam Date Change: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) की प्रीलिम्स तिथि में बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 17 नवंबर को होनी थी. परीक्षा तिथि स्थगित करने के पीछे आयोग ने “अपरिहार्य कारणों” का हवाला दिया है. BPSC 70वीं एकीकृत CCE के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटों bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

BPSC ने जिला मजिस्ट्रेटों को सूचित किया है कि परीक्षा केंद्रों का समायोजन किया जाना आवश्यक है, क्योंकि इस परीक्षा में सात से आठ लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए, आयोग ने पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

परीक्षा केंद्रों के मानकों को लेकर दिशानिर्देश
BPSC ने परीक्षा केंद्रों के लिए सख्त मानदंड निर्धारित किए हैं. आयोग ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि सभी परीक्षा केंद्र पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सके. परीक्षा केंद्रों के चयन में विशेष ध्यान इस बात पर दिया जाएगा कि वे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हों और उचित बुनियादी ढांचा प्रदान करते हों. इनमें चारदीवारी, अच्छी लाइट व्यवस्था, पानी की आपूर्ति, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया: मूल्यांकन और वर्गीकरण
जिला अधिकारियों को 18 अक्टूबर तक उपयुक्त सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों (निजी कॉलेजों को छोड़कर) की पहचान करनी होगी. इन संस्थानों का मूल्यांकन किया जाएगा और सुविधाओं की गुणवत्ता के आधार पर उन्हें “बेहतर”, “बहुत अच्छा” या “अच्छा” के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा.

BPSC 70वीं CCE के जरिए इन पदों पर होगी बहाली
अनुमंडल पदाधिकारी/वरिष्ठ उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा): 200 पद
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा): 136 पद
सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा): 168 पद
विभिन्न विभागों के पदों की रिक्तियां: 174 पद
ग्रामीण विकास अधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग): 393 पद
राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा): 287 पद
आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा): 233 पद
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग): 125 पद
विभिन्न विभागों के पदों के लिए रिक्तियां: 213 पद

ये भी पढ़ें…
मिल गया एक बार यहां एडमिशन, तो नौकरी की चिंता खत्म! ऐसे मिलता है दाखिला, जानें तमाम डिटेल
NEET में टॉप 2 रैंक, फिर भी छोड़ा AIIMS, अब यहां से किया MBBS, जानें क्या रही वजह

Tags: BPSC, BPSC exam

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 16:47 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article